लखनऊ (मानवी मीडिया) राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में डॉ राम मनोहर लोहिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस लखनऊ में उ0 प्र0 राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा चैननेलाइसिंग यूथ पॉवर फॉर नेशन बिल्डिंग विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उ0 प्र0 राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के अपर परियोजना निदेशक एवं अपर मिशन निदेशक एन.एच.एम. डॉ हीरा लाल तथा निदेशक लोहिया संस्थान प्रोफ़ेसर ए. के. सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ हीरा लाल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी की असीम ऊर्जा और दृढ इच्छा शक्ति युवाओं के लिए प्रेरणास्पद है। युवा किसी भी साज की रीढ़ होते हैं। युवाओं के योगदान से ही समाज का विकास होता है। उन्होंने संगोष्ठी में उपस्थित चिकित्सा छात्रों से कहा की वे स्वम को चिकित्सीय ज्ञान तक सीमित न रखकर अपनी क्षमताओं का चहुमुखी विकास करें और अपनी प्रशासनिक योग्यता को भी विस्तार दें। उन्होंने चिकित्स्कों को गावों से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें गाँव गॉड लाइन के लिए भी कहा। उन्होंने कहा की चिकित्सक यहां जो भी सीखें उसका लाभ गावों तक पहुंचाने से उनकी सामाजिक भागीदारी का विस्तार होगा।
एड्स के प्रति जागरूक रहने और जागरूक करने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन शैली हम सभी का अधिकार है। एच आई वी संक्रमित के प्रति कोई भेदभाव न हो ये भी हम सबकी जिम्मेदारी है। निदेशक लोहिया संस्थान डॉ ए के सिंह ने संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवा शक्ति का सही उपयोग ज़रूरी है। स्वामी विवेकानंद के आदर्श आज भी युवा पीढ़ी के लिए प्रेरक हैं। संस्थान की डीन डॉ नुज़हत हुसैन ने युवाओं को सही दिशा में आगे बढ़कर सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर संस्थान के कई वक्ताओं द्वारा सम्बोधित किया गया।
कार्यक्रम में उ0 प्र0 राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा पूर्व में आयोजित राज्य स्तरीय लघु फिल्म प्रतियोगिता में चयनित फिल्मों की स्क्रीनिंग की गयी और विजेताओं को सम्मानित किया गया। सम्मानत विजेताओं में प्रथम पुरूस्कार रु. 50000 बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के परितोष कुमार को उनकी लघु फिल्म "हेलो,.........1097 " को द्वितीय पुरूस्कार रु. 30000 बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के शास्वत सिंह को तीसरा पुरुस्कार रु. 20000 बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के ओम प्रकाश को तथा दो सांत्वना पुरूस्कार रु. 10000 के चेक बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के सोनू कुमार और राहुल आनंद को प्रदान किया गए। इस अवसर पर विषयगत पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता भी सम्मानित किये गए।