नई दिल्ली(मानवी मीडिया): P NB (पंजाब नेशनल बैंक) देश की महिलाओं के लिए स्पेशल स्कीम लेकर आया है। बैंक की इस स्कीम के जरिए आप भी अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। इन स्कीम में बैंक की ओर से महिलाओं की फाइनेंशियल हेल्प की जाती है, जिससे वह अपना बिजनेस सेटअप (Business Setup) कर सकें और उनको पैसों की कोई परेशानी न हो। आपको बता दें बैंक की इन 4 स्कीम के जरिए आप अपना बिजनेस खड़ा कर सकते हैं।
पीएनबी महिलाओं को उद्यमी बनाने के लिए के तहत लोन की सुविधा देती है। इस स्कीम के जरिए आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। बैंक महिलाओं को उनका नया व्यापार शुरू करने में मदद करता है। इसके साथ नई तकनीक, व्यापार को बढ़ाना और नए हुनर को लेने में मदद करना शामिल है। इस योजना के तहत किसी भी व्यापार या फिर बिजनेस यूनिट में इंफ्रास्ट्रक्चर को सेट अप करने में मदद मिलती है। इसके लिए आप बैंक से लोन लेकर अपना इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा कर सकते हैं और बिजनेस को आसानी से चला सकते हैं। क्रेच शुरू करने की स्कीम
अगर कोई महिला अपने घर पर या फिर बाहर क्रेच के बिजनेस को शुरू करना चाहती है तो फिर बैंक उसको मदद करेगा. इस लोन के तहत बैंक महिला को बेसिक सामान, बर्तन, स्टेशनरी, फ्रिज, कूलर व पंखे, आरओ और ग्रोथ मॉनिटर करने के लिए मदद करता है, ताकि महिला अपने बिजनेस को आराम से शुरू कर सके।