श्रीनगर (मानवी मीडिया): जम्मू-कश्मीर के कठुआ में मछेड़ी में स्थित सेना के एक कैंप में जवानों की बैरक की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। अचानक हुए इस हादसे में जवानों को संभलने का मौका भी नहीं मिला, जिससे कई जवान भारी भरकम दीवार के नीचे दब गए। इस हादसे में 2 जवानों की मौत हो गई है, वहीं 1 जवान घायल बताया जा रहा है।जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सेना के बैरक की दीवार ढही, दो जवान शहीद, एक घायल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दीवार गिरने से सेना के सूबेदार और एक नायक की जान गई है, वहीं हवलदार रैंक का जवान गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल जवान को उपजिला अस्पताल बिलावर में प्राथमिक उपचार के बाद सैन्य अस्पताल पठानकोट रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम को जवान बैरक पर काम में लगे हुए थे, इस बीच बैरक की दीवार ढह गई। इस हादसे के दौरान 3 सैन्यकर्मी दीवार के नीचे आ गए। प्रतीकात्मक तस्वीरजो दो जवान शहीद हुए हैं, उनमें एक हरियाणा के रहने वाले सूबेदार एसएन सिंह हैं, वहीं दूसरे की पहचान नायक प्रवीण कुमार के रूप में की गई है। वो सांबा के रहने वाले थे। वहीं हवलदार मंगलसिंह घायल हुए हैं।