J-K में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, लश्कर के दो आतंकियों ने किया आत्मसमर्पण - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, December 22, 2020

J-K में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, लश्कर के दो आतंकियों ने किया आत्मसमर्पण


 श्रीनगर (मानवी मीडिया): दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ के दौरान मंगलवार को दो आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना के आधार पर तोंगदोनू में मुठभेड़ शुरू हो गया। इलाके का घेराव कर एक ऑपरेशन शुरू किया गया। जब ऑपरेशन चल रहा था, तब आतंकवादियों के परिवारों ने उनसे अपने हथियार रखने और आत्मसमर्पण करने की अपील की।

लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दोनों स्थानीय आतंकवादियों ने पुलिस और सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उनके पास से दो पिस्तौल और गोला-बारूद सहित कुछ आपराधिक डॉक्युमेंट बरामद हुए। पुलिस ने कहा, आतंकवादियों और पुलिस/सुरक्षाबलों के बीच कुलगाम के तोंगदोनू में मुठभेड़ के दौरान, लश्कर के दो स्थानीय आतंकवादियों ने परिवारों की अपील पर आत्मसमर्पण कर दिया। दो पिस्तौल और गोला-बारूद सहित आपराधिक सामग्री बरामद की गई है।बता दें कि जम्मू कश्मीर में पिछले कई दिन से आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं। 13 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मुठभेड़ हुई थी इस दौरान पाकिस्तान के आतंकवादियों को मार गिराया गया था। ये घटना तब हुई थी जब तीन आतंकवादियों का एक समूह सीमा पार कर शोपियां जा रहा था।

Post Top Ad