व्हाट्सएप यूजर्स के लिए काम की खबर, आप बिना चैट डिलीट किए भी कर सकते है Hide, बस Follow करें ये आसान तरीका - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, December 25, 2020

व्हाट्सएप यूजर्स के लिए काम की खबर, आप बिना चैट डिलीट किए भी कर सकते है Hide, बस Follow करें ये आसान तरीका


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक काम की खबर है। यदि आप भी अपनी चैट किसी को नहीं दिखाना चाहते तो उसे तुरंत डिलीट करे बिना उसको hide कर के रख सकते हैं। जी, हां WhatsApp में मैसेज को हाइड करने की सुविधा उपलब्ध है। यहां हम आपको बिना मैसेज डिलीट किए उसे हाइड करने का तरीका बता रहे हैं। जानिए ये आसन तरीका-

सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन करें और इसके बाद जिसकी भी चैट आपको हाइड करनी है उस पर क्लिक करें।

- अब उस चैट पर टैप कर होल्ड करें। इसके बाद ऊपर की तरफ कुछ विकल्प सामने आएंगे। इसमें से एक एरो का विकल्प होगा। जो कि तीन डाट्स के बिल्कुल बराबर में मौजूद है और यह Archive बटन है।

- Archive बटन पर टैप करें। इस पर टैप करने से आपकी चैट Archive हो जाएगी। और किसी को भी दिखाई नहीं देगी।जब भी आपको यह चैट देखनी होगी तो आपको व्हाट्सएप चैट में सबसे नीचे स्क्रॉल करना होगा, जहां आपको Archived का विकल्प मिलेगा। इस पर टैप कर आपको Archive की हुई चैट मिल जाएगी। अगर आप इसे Unarchive करना चाहते हैं तो इसे टैप कर होल्ड करें और ऊपर दिए गए Archive आइकन को एक बार फिर टैप कर दें। इससे आपकी चैट Unarchive हो जाएगी।

Post Top Ad