मुंबई (मानवी मीडिया): ड्रग्स
मामले में बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।
21 दिसंबर को अर्जुन रामपाल एनसीबी के सामने दोबारा पेश हुए हैं। इस दौरान
उनसे ड्रग्स मामले में सवाल किए जायेंगे। मामले में एनसीबी ने दिल्ली के
एक डॉक्टर का बयान दर्ज किया है। डॉक्टर का बयान एनसीबी ने अदालत में 164
के तहत मजिस्ट्रेट के सामने भी करवाया है।
बताया जा रहा है कि डॉक्टर का यह
बयान अर्जुन की गिरफ्तारी की ओर भी केस को मोड़ सकता है। इस मामले में
डॉक्टर ने कहा कि मैटर अभी सबजुडिस है, इसलिए उससे जुड़ी डिटेल मैं आप से
शेयर नहीं कर सकता, लेकिन जो भी जरूरी बातें हैं मैंने एनसीबी को बता दी है
और मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दे दिया है। मैं एनसीबी को सहयोग
करूंगा। सूत्रों से मिली सूचना के मुताबिक मुंबई के भी एक डॉक्टर का बयान
एनसीबी ने लिया है। सूत्र की मानें तो अर्जुन रामपाल
के एक करीबी ने दिल्ली एक डॉक्टर को गुमराह करके बैक डेट में डॉक्टर से
प्रिस्क्रिप्शन लिखवाए ताकि एनसीबी की जांच से बचा जा सके।
सूत्रों के मुताबिक जिस दवा का प्रिस्क्रिप्शन अर्जुन रामपाल के करीबी ने
लिखवाया था वो प्रिस्क्रिप्शन एनसीबी के सामने अर्जुन रामपाल की तरफ से रखा
गया था। एसनीबी को शक होने पर डॉक्टर से पूछताछ की गई और फिर बयान रिकॉर्ड
किया गया।
Post Top Ad
Monday, December 21, 2020
Home
दिल्ली /अन्य राज्य
ड्रग केस : डॉक्टर के बयान से बढ़ीं अर्जुन रामपाल की मुश्किलें, हो सकती है गिरफ्तारी
ड्रग केस : डॉक्टर के बयान से बढ़ीं अर्जुन रामपाल की मुश्किलें, हो सकती है गिरफ्तारी
Tags
# दिल्ली /अन्य राज्य
About Manvi media
दिल्ली /अन्य राज्य
Tags
दिल्ली /अन्य राज्य
Post Top Ad
Author Details
.