लखनऊCMO कार्यालय - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 26, 2020

लखनऊCMO कार्यालय


 लखनऊ (मानवी मीडिया)आज दिनाक 26.12.2020 को कोविड प्रोटोकाल के दृष्टिगत कुल 94 रोगियों को हास्पिटल का आवंटन किया गया। जिसमे से  सभी 94 रोगियों के लिए एम्बुलेंस का आवंटन भी कर दिया गया। देर शाम तक 30 रोगियों को हास्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है। शेष 64 रोगियों द्वारा होम आईसोलेशन के लिए अनुरोध करके एम्बुलेंस को लौटा दिया गया। 

कुल होम आईसोलेशन रोगियों की संख्या -.59154

होम आईसोलेशन पूरा करने वाले रोगी -57488

सक्रिय होम आईसोलेशन रोगी -1666

----------------------------------

आज कोविड-19 कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 1585 मरीजों से फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई इसके साथ ही कोविड-19 कंट्रोल रूम में हेलो डॉक्टर सेवा में 53 मरीजों द्वारा स्वास्थ संबंधी परामर्श लिया गया ।

हेलो डॉक्टर सेवा मे 0522-3515700 कोविड संबंधित स्वास्थ्य की जानकारी  प्राप्त की जा सकती है। 

कोविड  कमांड कंट्रोल रूम लखनऊ 0522-4523000,  0522-2610145

---------------------------लखनऊ,  26 दिसंबर 2020

आज कुल 231 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त  डिस्चार्ज किया गया।

आज जनपद लखनऊ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 7379 लोगो के सैम्पल लिये गये है। 

आज इंदिरा नगर 22, गोमती नगर 19,  गुडंबा 11,  जानकीपुरम12, रायबरेली रोड14, ,  चिनहट 15,   तालकटोरा 10  चौक 10  मड़ियांव10 पर पाजिटिव रोगी पाये गये।

------------------------- जनपद लखनऊ के विभिन्न चिकित्सालय में कुल मृत्यु की संख्या 5

जनपद लखनऊ के कुल मृत्यु की संख्या 2

गैर जनपद के कुल मृत्यु की संख्या 3          जनपद सीतापुर 1                                   जनपद  रायबरेली 1

जनपद   कुशीनगर 1

Post Top Ad