लखनऊ (मानवी मीडिया)-मंडलायुक्त रंजन कुमार की अध्यक्षता में लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की बोर्ड बैठक मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में संपन्न हुई, जिसमें अपर जिलाधिकारी (नगर पूर्वी) के0पी0 सिंह, अपर नगर आयुक्त अमित कुमार, एम0डी0 सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड आर0के0 मंडल सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में पिछली बोर्ड बैठक के कार्यवृत्ति की पुष्टि एवं अनुपालन आख्या की समीक्षा की गई तथा निम्न निर्देश दिए गए।
(1) बस संचालन प्रतिफलों का अवलोकन करते हुए निर्देश दिया गया है कि यात्रियों को मार्ग एवं समय सारणी की पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने हेतु प्रचार-प्रसार किया जाए एवं बसों के संचालन की समयबद्धता पर विशेष ध्यान देते हुए समयबद्ध बस संचालन सुनिश्चित किया जाए।
(2) यात्रियों की उपलब्धता के अनुरूप बस संचालन के लिए मार्ग निर्धारित किए जाएं।
(3) चालक परिचालकों को यूनिफॉर्म निर्धारित करते हुए परिचय पत्र उपलब्ध कराए जाएं तथा यात्रियों से अच्छा व्यवहार करने हेतु छोटी-छोटी कार्यशाला आयोजित कर उनको प्रशिक्षण दिलाया जाए। (4) कंपनी को लाभकारी बनाने के लिए अपर जिलाधिकारी (नगर पूर्वी) की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया, जिसमें अपर नगर आयुक्त, मुख्य इंजीनियर एल0डी0ए0, मुख्य वित्त अधिकारी सिटी ट्रांसपोर्ट है।
उपरोक्त गठित कमेटी 15 दिवस में कंपनी की आय बढ़ाने, व्यय में कमी, जनशक्ति का निर्धारण, वार्षिक अनुरक्षण व्यवस्था, बसों में एल0ई0डी0 स्क्रीन व अन्य प्रचार-प्रसार के माध्यम से रेवेन्यू कैसे जनरेट किया जाए उसके संबंध में समीक्षा कर अपनी रिपोर्ट उपलब्ध कराएगी।