जम्मू (मानवी मीडिया)-केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने आतंकवाद के द रेजिस्टेंस फोर्स (टीआरएफ) के मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर हथियारों तथा गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को यहां बताया कि श्रीनगर के नरवाल क्षेत्र से आतंकवादियों और हथियारों की आवाजाही को लेकर विश्वसनीय सूचना के आधार पर शुक्रवार को पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी), जम्मू पुलिस की एक टीम ने नरवाल क्षेत्र में एक विशेष जांच नाका बनाया था। उन्होंने बताया कि करीब 1730 बजे जब एसओजी टीम इलाके में वाहनों की तलाशी ले रही तभी एक कार ने चेक नाके से बचने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए एसओजी टीम ने तुरंत वाहन का पीछा कर उसमें सवार दो संदिग्धों को पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान रईस अहमद डार और अहमद शेख के रूप में हुई।
प्रवक्ता ने बताया कि रईस के पास से मिले एक बैग से एक एके सीरीज राइफल, एक पिस्तौल, एके सीरीज की दो मैग्जीन, 60 एके-राउंड और 15 पिस्टल राउंड बरामद हुए हैं। उल्लेखनीय है कि रईस पर पहले भी आतंकवादी गतिविधियों के चार मामले दर्ज हैं। प्रारंभिक जांच में पता चलता है कि वह टीआरएफ के लिए काम कर रहा है।