मुंबई (मानवी मीडिया)- बहुचर्चित हाईप्रोफाइल शीना बोरा हत्या मामले में मुख्य अभियुक्त इंद्राणी मुखर्जी ने आरोप लगाया है कि भायखला जेल के अधिकारी उस पर कैदियों की पोशाक पहनने के लिए दबाव डाल रहे हैं। वर्तमान में भायखला जेल में बंद इंद्राणी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) की विशेष अदालत के समक्ष पेश आवेदन में कहा कि जेल अधिकारी उसे कैदियों की पोशाक (हरी साड़ी) पहनने के लिए बाध्य कर रहे हैं , जबकि वह विचाराधीन है। इंद्राणी की याचिका पर सुनवाई की अगली तिथि पांच जनवरी मुकर्रर की गईहै।
Post Top Ad
Wednesday, December 23, 2020
कैदियों की पाेशाक धारण करने दबाव डाल रहे जेल अधिकारी, इंद्राणी का आरोप
मुंबई (मानवी मीडिया)- बहुचर्चित हाईप्रोफाइल शीना बोरा हत्या मामले में मुख्य अभियुक्त इंद्राणी मुखर्जी ने आरोप लगाया है कि भायखला जेल के अधिकारी उस पर कैदियों की पोशाक पहनने के लिए दबाव डाल रहे हैं। वर्तमान में भायखला जेल में बंद इंद्राणी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) की विशेष अदालत के समक्ष पेश आवेदन में कहा कि जेल अधिकारी उसे कैदियों की पोशाक (हरी साड़ी) पहनने के लिए बाध्य कर रहे हैं , जबकि वह विचाराधीन है। इंद्राणी की याचिका पर सुनवाई की अगली तिथि पांच जनवरी मुकर्रर की गईहै।
Tags
# दिल्ली /अन्य राज्य
About Manvi media
दिल्ली /अन्य राज्य
Tags
दिल्ली /अन्य राज्य
Post Top Ad
Author Details
.