चेन्नई (मानवी मीडिया)-मई 2018 में स्टरलाइट प्रदर्शनकारियों पर हुई गोलीबारी की जांच कर रहे न्यायाधीश अरुणा जगदीशन आयोग ने अभिनेता रजनीकांत को समन जारी किया है और पूछताछ के लिए अगले वर्ष 19 जनवरी को उपस्थित होने के लिए कहा है।
तूतिकोरिन में स्थिति स्टरलाइट कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कथित तौर पर पुलिस की गोलीबारी में 13 लोग मारे गये थे। इस घटना के बाद श्री रजनीकांत तूतिकोरिन गए तथा पीड़ितों और इस घटना में घायल हुए लोगों से मिले थे। उस सयम उन्होंने कहा था कि प्रदर्शन में कुछ असामाजिक तत्व घुस गए थे और उन्होंने ही गोलीबारी की थी। रजनीकांत को इस साल 25 फरवरी को भी उपस्थित होने के लिए समन किया गया था। उस समय उन्होंने कहा था कि उनके उपस्थित होने से लोगों को परेशानियां हो सकती है। वहीं लिखित में बयान दर्ज कराएंगे।