देश की सुरक्षा में सैनिकों का महत्वपूर्ण योगदान है: डीएम निरंजन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 7, 2020

देश की सुरक्षा में सैनिकों का महत्वपूर्ण योगदान है: डीएम निरंजन



बस्ती (मानवी मीडिया): उत्तर प्रदेश के बस्ती मे सोमवार को सैनिक एवं पुनर्वास कल्याण अधिकारी दीनानाथ सिंह ने जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन तथा पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा को सशस्त्र झंडा दिवस के अवसर पर झंडा लगाया तथा दोनो अधिकारियो द्धारा आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया।

जिलाधिकरी आशुतोष निरंजन ने कहा कि झंडा दिवस के माध्यम से एकत्र की गई धनराशि सैनिकों एवं उनके परिवार के कल्याण के लिए खर्च की जाती है। इस धनराशि के माध्यम से भूतपूर्व सैनिक तथा उनके परिवार के सदस्यों के पुनर्वास की व्यवस्था की जाती है। देश की सुरक्षा में सैनिकों का महत्वपूर्ण योगदान है। देश की सुरक्षा के लिए वे अपने जीवन का बलिदान दे देते हैं । ऐसे में सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि उनके परिवार के पुनर्वास के लिए अधिक से अधिक योगदान करें तथा उनका मनोबल बढ़ाए।पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहने वाले सैनिको का योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सशस्त्र झंडा दिवस के अवसर पर सैनिक पुनर्वास कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए झंडा के सापेक्ष अधिक से अधिक आर्थिक सहयोग सैनिक पुनर्वास कल्याण कार्यालय को उपलब्ध करा दें।

Post Top Ad