भारत बंद कल, जानें किन सेवाओं का नहीं होगा संचालन, किन पर नहीं होगा बंद का असर - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 7, 2020

भारत बंद कल, जानें किन सेवाओं का नहीं होगा संचालन, किन पर नहीं होगा बंद का असर


नई दिल्ली(मानवी मीडिया)-कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों ने कल यानि 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया हुआ है। इस बंद को कई संगठनों ने जहां समर्थन दिया है तो कई संगठनों ने बंद को नकारा है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने किसान संगठनों के आह्वान पर मंगलवार को देश भर में ‘भारत बंद’ के मद्देनजर सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने और शांति बनाये रखने को कहा है। किसानों ने कहा है कि मंगलवार को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक भारत बंद रहेगा। सिंघु बॉर्डर पर किसान नेता निर्भय सिंह धुडीके ने कहा कि हमारा विरोध केवल पंजाब तक सीमित नहीं है। कनाडा से जस्टिन ट्रूडो जैसे दुनिया भर के नेता भी हमें समर्थन दे रहे हैं, हमारा शांतिपूर्ण विरोध है। वहीं किसान नेता डॉ. दर्शन पाल ने कहा कि कल पूरे दिन बंद रहेगा। दोपहर 3 बजे तक चक्का जाम होगा। यह एक शांतिपूर्ण बंद होगा, हम अपने मंच पर किसी भी राजनीतिक नेता को अनुमति नहीं देंगे।किसान नेता बोले- कल पूरे दिन शांतिपूर्ण बंद रहेगा, हमारे मंच पर किसी राजनेता को जगह नहीं मिलेगी|देश,

पंजाब ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रमुख चरणजीत सिंह लोहारा ने कहा कि ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में 8 दिसंबर को चक्का जाम करने का फैसला किया है। परिवहन संघ, ट्रक यूनियन, टेंपो यूनियन सभी ने बंद को सफल बनाने का फैसला किया है। यह बंद पूरे भारत में होगा। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में सभी मंडियां बंद रहेंगी। बंद के कारण यातायात सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं जबकि एंबुलेंस और आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी। मेडिकल स्टोर खोले जा सकते हैं। अस्पताल सामान्य दिनों की तरह खुले रहेंगे। शादियों पर कोई पाबंदी नहीं है। किसान आंदोलन के समर्थन में विभिन्न सेक्टरों की ओर से पूर्ण समर्थन देने का एलान कर दिया गया है। इसको लेकर औद्योगिक नगरी लुधियाना में जनता नगर स्माल स्केल इंडस्ट्री की ओर से इलाके के सारे यूनिटों को बंद रखने की घोषणा की गई। अब होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन पंजाब की ओर से किसान आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने का एलान किया है।किसान आंदोलन के समर्थन में विभिन्न सेक्टरों की ओर से पूर्ण समर्थन का एलान। पंजाब प्रधान अमरवीर सिंह ने कहा कि आठ दिसंबर को पंजाब के सारे होटल, रेस्टोरेंट, बार एवं रिसॉर्ट्स बन्द रहेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ हम हर हाल में ख़ड़े है और अगर आवश्यकता पड़ी, तो हम धरने प्रदर्शन में भी पूर्ण सहयोग करेंगे। मिल्क एसोसिएशन पंजाब के पंजाब प्रधान नरेश बजाज की अगुवाई में राजासांसी में बैठक हुई। बैठक में फैसला लिया गया कि किसान संगठनों के समर्थन में कल दूध का कारोबार बंद रखा जाए। पंजाब पल्लेदार यूनियन ने भी बंद को समर्थन दिया है। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हम शांति से प्रदर्शन करते रहेंगे। हम आम आदमी को परेशान नहीं करना चाहते। मंगलवार को भारत बंद का समय 11 बजे से 3 बजे तक इसीलिए रखा है, क्योंकि 11 बजे तक ज्यादातर लोग ऑफिस पहुंच जाते हैं और 3 बजे छुट्टी होनी शुरू हो जाती है।उधर, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि किसानों की ओर से किए गए 'भारत बंद'  के आह्वान का गुजरात समर्थन नहीं कर रहा है। ऐसे में अगर कोई जबरदस्ती दुकानों और अन्य प्रतिष्ठानों को बंद करने की कोशिश करता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

Post Top Ad