निर्माणकार्य के लिए जारी हुई आगामी किश्त
लखनऊ (मानवी मीडिया)उत्तरप्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं को समृद्ध करना सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में है। प्रदेश सरकार द्वारा चिकित्सा सुविधाओं का सम्वद्र्धृन, उच्चीकरण, नवीनीकरण तथा निर्माण कार्यो का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद संतकबीनगर में प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र बरईपार पैठान के लिए भवन निर्माण का कार्य भी जारी है। इस निर्माण कार्य के लिए रू0 135.86 लाख धनराशि की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई थी, जिसके सापेक्ष प्रथम किश्त रू0 67.93 लाख अवमुक्त किए जा चुके हैं।
निर्माण कार्य के लिए अब शासन ने द्वितीय किश्त के रूप में रू0 27.17 लाख अवमुक्त करने की मंजूरी दे दी है। धनराशि का एकमुश्त आहरण नहीं किया जायेगा, दो-दो माह की आवश्यकता अनुसार ही किया जायेगा .