शीतलहर के दृष्टिगत अलाव की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए दिऐ निर्देश : योगी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 19, 2020

शीतलहर के दृष्टिगत अलाव की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए दिऐ निर्देश : योगी

गरीबों और निराश्रितों शीतलहर में राहत प्रदान करने 

के लिए प्रदेश सरकार ने रैन बसेरों की व्यवस्था की

 सभी जरूरतमंदों को रैन बसेरों में आश्रय प्रदान किया जाए

रैन बसेरों में सुरक्षा और स्वच्छता के समुचित प्रबन्ध किए जाए

रैन बसेरों के संचालन में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल 

का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाए

जरूरतमंदों को कम्बल वितरित करने के निर्देश

 जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण अलाव, रैन बसेरा संचालन 

तथा कम्बल वितरित  कार्य की नियमित माॅनिटरिंग सुनिश्चित करें


लखनऊ: (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने शीतलहर के दृष्टिगत अलाव की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि शहरी व ग्रामीण इलाकों में सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जाए।

मुख्यमंत्री  ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सर्दी के इस मौसम में कोई व्यक्ति खुले में न सोए। गरीबों और निराश्रितों को शीतलहर में राहत प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार ने रैन बसेरों की व्यवस्था की है। सभी जरूरतमंदों को रैन बसेरों में आश्रय प्रदान करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि रैन बसेरों में सुरक्षा और स्वच्छता के समुचित प्रबन्ध किए जाएं। रैन बसेरों के संचालन में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जरूरतमंदों को कम्बल वितरित करने के निर्देश भी दिए हैं।

मुख्यमंत्री  ने कहा कि जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण अलाव, रैन बसेरा संचालन तथा कम्बल वितरण कार्य की नियमित माॅनिटरिंग सुनिश्चित करें।

Post Top Ad