भाजपा: जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनावः सबसे ज्यादा सीटें लेने में सफल रही - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, December 23, 2020

भाजपा: जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनावः सबसे ज्यादा सीटें लेने में सफल रही


श्रीनगर/जम्मू (मानवी मीडिया)-जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के पहले चुनाव में भाजपा 75 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। हालांकि  फारुक अब्दुल्ला नीत सात दलों का गुपकर गठबंधन 280 में से करीब 110 सीटें हासिल करने में सफल रहा लेकिन पार्टी के लिहाज से देखा जाए भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।  


केन्द्र शासित प्रदेश में डीडीसी का चुनाव 28 नवम्बर से शुरू होकर आठ चरणों में पूरा हुआ। अगस्त, 2019 में संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त कर जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म किए जाने के बाद प्रदेश में यह पहला चुनाव है। चुनाव में कुल 280 सीटें (जम्मू की 140 और कश्मीर की 140) पर मतदान हुआ है। डीडीसी चुनावों का परिणाम अनुमान के अनुरुप ही दिखा। श्रगर से भाजपा के तीन उम्मीदवारों को जीत मिली है। यह सत्यापित करता है कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को केन्द्र शासित प्रदेश के विकास के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण पर भरोसा है।’’ घाटी में जीत से उत्साहित भाजपा के महासचिव विबोध गुप्ता ने पार्टी के विजेता उम्मीदवारों को, विशेष रूप से घाटी के उम्मीदवारों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि घाटी के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अपना विश्वास जताया है। वहीं पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि डीडीसी चुनाव परिणाम ने स्पष्ट कर दिया है कि जम्मू-कश्मीर ने गुपकर के पक्ष में वोट दिया है और अनुच्छेद 370 हटाने के केन्द्र के फैसले को खारिज किया।: गुपकार  गठबंधन को लीड, मगर जम्मू-कश्मीर में भाजपा ने

Post Top Ad