प्रतापगढ़ । (मानवी मीडिया) एक तरफ जहां प्रतापगढ़ एसपी अपने ईमानदारी के जरिए जनपद को अपराध मुक्त बनाने के लिए दिन रात एक कर रहे है। उनके द्वारा कड़ी मशक्कत कर सामाजिक विश्वास को कायम रखने के लिए कई कोतवाल व थानेदारों का जहां तबादला किया गया वहीं दागदार छवि वाले पुलिस कर्मियों को निलम्बित भी किया गया। यही नही तमाम दागदार पुलिस कर्मी आज भी पुलिस लाइन मे हैं । एसपी साहब के इन कड़े तेवरों के बावजूद लालगंज पुलिस निरंकुश होकर काम कर रही है और उन पर एसपी साहब का भी खौफ न रहा । यूं तो सुबह से शाम तक फरियादी लालगंज कोतवाली के चक्कर लगाते रहते हैं और कोतवाली में न्याय न मिलने के चलते दर - दर की ठोकरें खाते रहते हैं । हद तो तब हो गई जब लालगंज पुलिस को मनगंढत कहानी बनाने में एसपी साहब का भी खौफ न रहा । एक्सीडेन्ट कर भाग रहे युवकों को ग्रामीणों ने पकड़कर लालगंज पुलिस के हवाले कर दिया पर पुलिस ने दो दिन बाद क्षेत्र के कालीदीन मोड़ के पास से गिरफ्तारी दिखा कर अपनी कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा दिया। यदि ऐसे ही पुलिस की कार्य प्रणाली कायम रही तो वह दिन दूर नही जब पुलिस पर से लोगों का भरोसा रुठ जाएगा, किन्तु दबी जुबान से क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यदि उक्त मामला ईमनानदार एसपी साहब के संज्ञान मे आया तो दोषी पुलिसकर्मी बक्से नही जाएगें, फिलहाल अब यह देखना है कि लोगों का विश्वास कायम कैसे रह सकेगा ।
Post Top Ad
Saturday, December 26, 2020
Home
उत्तर प्रदेश
पुलिस ने उच्चाधिकारियों को भी किया दिग्भ्रमित, मनगढंत कहानी बनाकर दिखायी गिरफ्तारी
पुलिस ने उच्चाधिकारियों को भी किया दिग्भ्रमित, मनगढंत कहानी बनाकर दिखायी गिरफ्तारी
प्रतापगढ़ । (मानवी मीडिया) एक तरफ जहां प्रतापगढ़ एसपी अपने ईमानदारी के जरिए जनपद को अपराध मुक्त बनाने के लिए दिन रात एक कर रहे है। उनके द्वारा कड़ी मशक्कत कर सामाजिक विश्वास को कायम रखने के लिए कई कोतवाल व थानेदारों का जहां तबादला किया गया वहीं दागदार छवि वाले पुलिस कर्मियों को निलम्बित भी किया गया। यही नही तमाम दागदार पुलिस कर्मी आज भी पुलिस लाइन मे हैं । एसपी साहब के इन कड़े तेवरों के बावजूद लालगंज पुलिस निरंकुश होकर काम कर रही है और उन पर एसपी साहब का भी खौफ न रहा । यूं तो सुबह से शाम तक फरियादी लालगंज कोतवाली के चक्कर लगाते रहते हैं और कोतवाली में न्याय न मिलने के चलते दर - दर की ठोकरें खाते रहते हैं । हद तो तब हो गई जब लालगंज पुलिस को मनगंढत कहानी बनाने में एसपी साहब का भी खौफ न रहा । एक्सीडेन्ट कर भाग रहे युवकों को ग्रामीणों ने पकड़कर लालगंज पुलिस के हवाले कर दिया पर पुलिस ने दो दिन बाद क्षेत्र के कालीदीन मोड़ के पास से गिरफ्तारी दिखा कर अपनी कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा दिया। यदि ऐसे ही पुलिस की कार्य प्रणाली कायम रही तो वह दिन दूर नही जब पुलिस पर से लोगों का भरोसा रुठ जाएगा, किन्तु दबी जुबान से क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यदि उक्त मामला ईमनानदार एसपी साहब के संज्ञान मे आया तो दोषी पुलिसकर्मी बक्से नही जाएगें, फिलहाल अब यह देखना है कि लोगों का विश्वास कायम कैसे रह सकेगा ।
Tags
# उत्तर प्रदेश
About Manvi media
उत्तर प्रदेश
Tags
उत्तर प्रदेश
Post Top Ad
Author Details
.