24 जनवरी को यूपी दिवस पर अवध शिल्प ग्राम में खादी फैशन शो आयोजित होगा:: डॉ नवनीत सहगल - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, December 27, 2020

24 जनवरी को यूपी दिवस पर अवध शिल्प ग्राम में खादी फैशन शो आयोजित होगा:: डॉ नवनीत सहगल

लखनऊ(मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश केअपर मुख्य सचिव  खादी एवं ग्रामोद्योग एवं सूचना डा. नवनीत सहगल ने बताया कि खादी के जरिए प्रदेश के लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने की मुहिम को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। आधुनिकता के इस युग में खादी को फैशनेबुल रूप और रंगत देने के लिए देश के मशहूर फैशन डिजाइनर्स को खादी से जोड़ा गया है। 24 जनवरी को यूपी दिवस पर अवध शिल्प ग्राम में खादी फैशन-शो का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि फैशन-शो में ख्यातिप्राप्त फैशन डिजाइनर रितु बेरी, रीना ढाका, मनीष मल्होत्रा, आस्मा हुसैन, रूना बनर्जी द्वारा डिजाइन किए गए खादी वस्त्रों को पहनकर मॉडल्स रैम्प वॉक करते नजर आएंगे।

अवध शिल्प ग्राम में 24 जनवरी से 2 फरवरी तक खादी एवं ग्रामोद्योग इकाइयों की प्रदर्शनी लगेगी। कार्यक्रम में सोलर चर्खों व दोना पत्तल मशीन बांटी जाएगी। उन्होंने बताया कि कुम्हारी कला को बढ़ावा देने के लिए चाक व ऋण स्वीकृत पत्र दिए जाएंगे। विशिष्ट इकाइयों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। ओडीओपी के 75 स्टाल भी लगेंगे। प्रदेश में खादी की जितनी मांग बढ़ेगी, उतना अधिक रोजगार का सृजन होगा और स्वदेशी को बढ़ावा भी मिलेगा। इसके साथ ही प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संकल्प को पूरा करने में मदद मिलेगी।

Post Top Ad