ठेकेदारों पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपए का कालाधन पकड़ा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 26, 2020

ठेकेदारों पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपए का कालाधन पकड़ा


नई दिल्ली(मानवी मीडिया)- आयकर विभाग ने असम में तीन प्रमुख ठेकेदारों पर बड़ी कार्रवाई की है। कार्रवाई के तहत विभाग ने 100 करोड़ रुपये का कालाधन पकड़ा है। उक्त जानकारी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने शनिवार को दी। बयान के मुताबिक आयकर विभाग ने असम के गुवाहाटी, सिलापाथर और पाठशाला एवं दिल्ली में 14 जगहों पर 22 दिसंबर को छापा मारने की अपनी कार्रवाई शुरू की। इस दौरान 2.95 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गयी। छापा कार्रवाई के दौरान लगभग 100 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता चला।

बयान में कहा गया है कि नकदी के अलावा 9.79 लाख रुपये के आभूषण भी जब्त किए गए हैं। जबकि दो करोड़ रुपये के अन्य गहनों की पुष्टि की जा रही है। ये छापे पूर्वोत्तर भारत के शीर्ष ठेकेदारों के यहां मारे गए। इनमें से एक इकाई आतिथ्य क्षेत्र में भी कारोबार करते हैं। सीबीडीटी, आयकर विभाग के लिए नीतियां बनाने वाली शीर्ष इकाई है। आरोप है कि इन इकाइयों ने कोलकाता की कुछ खोखा कंपनियों से प्रतिभूतियों पर प्रीमियम हासिल किया तथा अपने बही खातों में कर्जों की फर्जी प्रविष्टियां दिखाईं। सीबीडीटी ने कहा कि तीनों समूहों ने अपने पूरे मुनाफे को सालों तक दबाए रखा और गुवाहाटी और कोलकाता में स्थित एंट्री ऑपरेटरों के माध्यम से बेहिसाब आय का कारोबार किया है। बयान में कहा गया है कि जिन शेल कंपनियों से लोन / प्रीमियम लिया गया था। वे केवल कागज पर हैं और उनका कोई वास्तविक व्यवसाय और साख नहीं है।

Post Top Ad