लखनऊ-(मानवी मीडिया), अपर पुलिस महानिदेशक वूमेन पावर लाइन नीरा रावत व मण्डलायुक्त रंजन कुमार की उपस्थिति में लखनऊ स्मार्ट सिटी की 12वीं बोर्ड बैठक स्मार्ट सिटी कार्यालय लालबाग में सम्पन्न हुयी, जिसमें नगर आयुक्त अजय द्विवेदी, अपर नगर आयुक्त अमित कुमार, स्मार्ट सिटी के वित्त प्रबन्धक जे0पी0 सिंह, सचिव स्मार्ट सिटी शुभी श्रीवास्तव सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में स्मार्ट सिटी द्वारा किये जा रहे कार्याें की समीक्षा की गई तथा स्मार्ट सिटी मिशन के उदद्ेश्यों की पूर्ति के लिए अनेक निर्णय लिये गये, जिसमें पूरे लखनऊ शहर में वाई-फाई की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध करायी जायेगी, इसके साथ ही शहर वासियों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत एस0जी0पी0जी0आई0 से सामन्जस बनाकर ए0टी0एम0 हेल्थ स्थापित किये जाने का निर्णय लिया गया, इस सम्बन्ध में एस0जी0पी0जी0आई0 के प्रतिनिधि को आमंत्री के रूप में बुलाकर विचार विमर्श किया गया, इस योजना के माध्यम से स्थापित ए0टी0एम0 हेल्थ द्वारा एस0जी0पी0जी0आई0 एवं अन्य महत्वपूर्ण चिकित्सालयों के विषेशज्ञयों द्वारा टेली मेडिसिन की व्यवस्था की जायेगी जिसके फलस्वरूप निर्धन व मध्यम वर्ग के लोगों को उच्च स्तरीय चिकित्सा परामर्श उपलब्ध हो सकेगा।
लखनऊ स्मार्ट सिटी द्वारा अनेक परियोजनायें यथा स्मार्ट एल0ई0डी0 स्क्रीन कैसर बाग चैराहे में एवं इंवनिंग ओपेन रेस्टोरेंट नगर निगम के पार्को में खोले जायेगें। लखनऊ स्मार्ट सिटी द्वारा डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिये कैशलेश मार्केटिंग शुरू की जायेगी, लखनऊ शहर को स्वच्छ, सुन्दर व सुव्यवस्थित बनाने की अवधारणा को पूर्ण करने के लिये नये आयामों को मूर्तरूप दिया जायेगा। शहर के पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिये नगर में इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग हेतु पांच स्थानों पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग बस डिपों का निर्माण कराये जाने की बोर्ड द्वारा अनुमति प्रदान की गई।