आगरा (मानवी मीडिया): उत्तर प्रदेश की आगरा पुलिस ने खेरागढ़ क्षेत्र में पिछले माह अवैध बालू खनन माफियाओं द्वारा एक पुलिसकर्मी पर टैक्टर चढ़ाकर हत्या करने वाले इनामी फरार हत्यारोपी को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया।
खेरागढ़ क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले माह 7/08 नवम्बर की रात को अवैध खनन कर बालू ले जा रहे टैक्टर को पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास करने पर खनन माफियाओं द्वारा पुलिस पर फायर करते हुए एक पुलिस कर्मी पर टैक्टर चढ़ा कर हत्या कर दी गई थी। इस घटना में शामिल फरार हत्यारोपी 25 हजार के इनामी वकील को गिरफ्तार कर लिया यह मूल रुप से खरगपुर थाना कौलारी धौलपुर (राजस्थान) का रहने वाला है। इसके कब्जे से एक तमंचा और कुछ कारतूस बरामद किए गये।
उन्होंने बताया कि कल रात सूचना मिलने पर फरार हत्यारोपी को खेरागढ़ पुलिस और क्राइम ब्रान्च की टीम ने संयुक्त रुपये सूचना के आधार पर हत्यारोपी वकील को गिरफ्तार किया गया । उन्होंने बताया कि इस घटना में 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस अभी तक नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि फरार चल रहे तीन अभियुक्तों की तलाश जारी है।