प्रधानमंत्री मोदी ने आम्बेडकर की पुण्यतिथि पर किया नमन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, December 6, 2020

प्रधानमंत्री मोदी ने आम्बेडकर की पुण्यतिथि पर किया नमन


नई दिल्ली (मानवी मीडिया) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को डॉ. बाबा साहब आम्बेडकर को पुण्यतिथि पर स्मरण और नमन करते हुए कहा कि राष्ट्र के प्रति उनके सपनों को हम पूरा करने के लिये कटिबद्ध हैं। डॉ. आम्बेडकर की आज 64 वां महापरिनिर्वाण दिवस है। उनकी मृत्यु 06 दिसंबर 1956 को दिल्ली में हुई थी।मोदी ने डॉ.आम्बेडकर को स्मरण करते हुए कहा, “ उनके विचार और आर्दश लाखों लोगों को निरंतर समृद्ध करते हैं। राष्ट्र के प्रति हम उनके सपनों को पूरा करने के लिये प्रतिबद्ध हैं।”

भीमराव रामजी आम्बेडकर, डॉ॰ बाबासाहब आम्बेडकर नाम से लोकप्रिय, भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाज सुधारक थे। उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था। श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया था।

Post Top Ad