वाशिंगटन (मानवी मीडिया): कोरोना वायरस का केहर विश्वभर में जारी है। इसी के चलते लाखों लोगों की जान जा चुकी है। वहीं इस महामारी को हराने वाले कई लोग एक अजीबोगरीब समस्या से जूझ रहे हैं। खबर के मुताबिक कोरोना नेगेटिव होने के बाद कई लोग ऐसे हैं, जिनकी सूंघने की क्षमता बुरी तरह प्रभावित हुई है जिसके चलते इन लोगों के लिए रोजमर्रा की जिंदगी काफी चुनौतीपूर्ण होती जा रही है।
सारा गोवियर इग्लैंड के केंट शहर में रहने वाली 44 वर्षीय सारा गोवियर मई के महीने में कोरोना संक्रमित हुईं थी और फिर कुछ दिनों बाद वे ठीक भी हो गई थीं। हालांकि अब उनकी सूंघने और टेस्ट की क्षमता बुरी तरह प्रभावित हो चुकी है। सारा ने बताया कि उन्हें अब खाने की ज्यादातर चीजों से गंदी महक आती है। इसके चलते वे अपने फेवरेट फूड्स का आनंद भी नहीं ले पा रही हैं। सारा गोवियर सारा को मीट का टेस्ट परफ्यूम जैसा लगता है, टूथपेस्ट से मिंट की जगह पेट्रोल जैसा टेस्ट आता है और उन्हें कॉफी से सिगरेट स्मोक की महक आती है। वहीं चॉकलेट केक का टेस्ट इतना बुरा है कि वो इसे खा ही नहीं पाती हैं और चूंकि सारा ने इस वजह से खाना काफी कम कर दिया है तो उनका वजन भी काफी कम हो गया है। सारा को प्याज और लहसुन से भी बहुत बुरी महक आती थी और चूंकि ये ज्यादातर रेसिपी में इस्तेमाल होते हैं, इसी वजह से सारा के लिए खाना बनाना और खाना काफी मुश्किल हो गया है। सारा गोवियर वहीं सारा के लक्षणों को मेडिकल टर्म्स में पैरोस्मिया कहा जाता है और इस स्थिति में लोगों को अपने फेवरेट परफ्यूम की खुशबू भी खराब लगने लगती है। डॉक्टर्स के मुताबिक, कई कोरोना पॉजिटिव लोग सूंघने की क्षमता खो देते हैं क्योंकि ये वायरस नाक के रिसेप्टर नर्व एंडिंग्स को नष्ट कर देता है। ये नर्व एंडिंग्स दिमाग को किसी महक के पीछे छिपी केमिकल जानकारी को खोजने में मदद करते हैं और इनके खराब होने पर पैरोस्मिया जैसी स्थिति पैदा हो जाती है। हालांकि कुछ फूड्स ऐसे हैं जिनसे सारा को किसी भी तरह की परेशानी नहीं है लेकिन ये काफी कम मात्रा में हैं और उन्हें लगता है कि वे इन फूड्स से जल्द बोर हो सकती हैं।