नई दिल्ली (मानवी मीडिया)- बिजनेसमैन अनिल अंबानी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक तीन बैंकों एसबीआई, यूनियन बैंक आफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक ने अनिल अंबानी की तीन कंपनियों के खातों में कई अनियमतिताएं पाई हैं। सूत्रों के मुताबिक जितनी राशि का घोटाला बताया जा रहा वो राशि भगोड़े कारोबारी विजय माल्या द्वारा बकाया राशि से 10 गुना अधिक है : सुचेता दलाल के एक सवाल पर अनिल अंबानी होने लगे ट्विटर पर ट्रेंड
- आरकॉम को कर्ज देने वाले एसबीआई, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक ने कंपनी (आरकॉम) और उसकी सहायक इकाइयों के अकाउंट्स को फ्रॉड करार दिया है। बैंक इन कंपनियों के खिलाफ गहन जांच की तैयारी में हैं। अगर ऐसा होता है तो आरकॉम की बिक्री प्रक्रिया में देरी हो सकती है। इस हालात में अनिल अंबानी के कर्ज कम करने की मुहिम को झटका लग सकता है। अनिल अंबानी की रिलायंस कैपिटल को खरीदने की होड़, अब तक 70 कंपनियां दिखा चुकी हैं दिलचस्पीसूत्रों के मुताबिक रिलायंस कम्युनिकेशन, रिलायंस इंफ्राटेल और रिलायंस टेलीकाम के खातों की जांच की गई है और जांच के दाैरान कुछ अनियमितताएं भी मिली हैं। अगर अनियमितताएं सही मिलीं तो रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) की दिवालिया प्रक्रिया (बैंकरप्सी रिजॉल्यूशन प्रोसेस) को एक और झटका लग सकता है क्योंकि अब बैंक कंपनी की करीबी जांच कराना चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि दिवालियापन की प्रक्रिया शुरू होने पर आरकॉम पर 46,000 करोड़ रुपये का कर्ज था। मामले में 53 वित्तीय कर्जदाताओं ने 57,382 करोड़ रुपये का दावा ठोका है। घरेलू और विदेशी बैंकों, एनबीएफसी और फंडों के इन दावों पर समाधान अधिकारी ने 49,224 करोड़ रुपये को मंजूरी दे दी है।