नई दिल्ली (मानवी मीडिया): पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन का कार एक्सीडेंट हो गया है। हादसा राजस्थान के सवाई माधोपुर में हुआ। कार में उनके साथ उनका परिवार भी था। गनीमत रही कि कार में सवार किसी को चोट नहीं लगी और सब सुरक्षित हैं। हालांकि एक राहगीर के चोटिल होने की खबर है। जानकारी के अनुसार, सवाई माधोपुर से 10 किलोमीटर आगे सूरवाल में अजहर की कार पलट गई और बगल के एक ढाबे में घुस गई। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया कि हादसा कैसे हुआ। बता दें, मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे की मौत भी कार दुर्घटना में ही हुई थी। पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन का हुआ एक्सीडेंट, बाल बाल बचे
बताया जाता है कि अजहर अपने परिवार के साथ छुट्टी मनाने के लिए सवाई माधोपुर आए थे। वे रणथंभौर जा रहे थे। दुर्घटना के बाद होटल से उनके लिए दूसरी गाड़ी आई। इसमें बैठाकर अजहर और उनके परिवार को ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच के लिए अजहर और उनके परिवार को अस्पताल ले जाया गया। जहां सबको ठीक पाए जाने के बाद भेज दिया गया। वहीं घायल हुए राहगीर को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।आपकी जानकारी के लिए बता दें, अजहरुद्दीन का जन्म 8 फरवरी 1960 को हैदराबाद में हुआ था। क्रिकेटर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाले अजहरुद्दीन सांसद तक का सफर पूरा कर चुके हैं। मोहम्मद अजहरुद्दीन टीम इंडिया के एक मात्र क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 1984 में कोलकाता से अपना डेब्यू किया और उस मैच में शतक के साथ शुरूआत की। इस मैच में उन्होंने 110 रन बनाये। इसके बात सीरीज के अगले दो मैचों चेन्नई में 105 और कानपुर में 122 रन के साथ सेंचुरी की हैट्रिक लगा दी। ये कमाल करने वाले वो अकेले खिलाड़ी हैं। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपने पहले और आखिरी दोनों टेस्ट में शतक बनाये हैं।