नई दिल्ली (मानवी मीडिया): किसान आंदोलन में समर्थन देने पहुंचे पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने अपने भाषण में दिए विवादित बयान को लेकर माफी मांग ली है।
एक टीवी चैनल को दिए गए साक्षात्कार में अपने दिए बयान पर माफी मांगी। उन्होंने कहा कि उनके बयान को गलत ढंग से लिया गया है। वह हिंदू धर्म का बहुत सम्मान करते हैं। वह मुगल राज के जुल्मों की बात कर रहे थे। उस समय के देश के उस काले अध्याय की बात कर रहे थे। वह हर धर्म का पूरा सम्मान करते हैं। फिर भी उनकी बात से किसी के मन को ठेस पहुंची है तो वह माफी मांगते हैं।बता दें, योगराज सिंह ने किसान आंदोलन के दौरान भाषण में हिंदुओं को लेकर ऐसी टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनकी गिरफ्तार की मांग की जाने लगी थी। उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा था, ये हिंदू गद्दार हैं। सौ साल तक मुगलों की गुलामी की। वायरल क्लिप में वह औरतों के लिए भी बेहद आपत्तिजनक कहते दिखे। उन्होंने यह भी कहा कि गुजराती कस्में खाकर मुकर जाते हैं।
- युवराज के पिता योगराज सिंह ने किसान आंदोलन में गुजरातियों को कहा गद्दार ...इससे पहले भी योगराज ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बयान देकर भी विवाद खड़ा कर दियाउ था, जब उनके बेटे युवराज सिंह को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही थी। बड़ी संख्या में किसान दिल्ली के बॉर्डर पर नए कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। कई जगह आंदोलन हो रहा है और क्रिकेट से लेकर बॉलिवुड जगत की बड़ी हस्तियां किसानों का समर्थन कर रही हैं।