देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में 2 दिन बाद सरकार डालेगी पैसे - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, December 23, 2020

देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में 2 दिन बाद सरकार डालेगी पैसे


नई दिल्ली (मानवी मीडिया)- देश के करोड़ों किसानों के खाते में 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) की 7वीं किस्त आएगी। कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में हो रहे प्रदर्शन के बीच पीएम नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर यानी शुक्रवार को पीएम किसान योजना की 7वीं किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे। इस दौरान 6 अलग-अलग राज्यों के किसानों के साथ पीएम मोदी की बातचीत भी होगी। कुल 9 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों के खाते में 2-2 हजार रुपए आएंगे। फिलहाल, प्रधानमंत्री किसान के तहत किसानों के खातों में जो पैसे भेजे जाने हैं, उसके लिए अब सिर्फ 2 दिन बाकी हैं। इस बार 25 दिसंबर को पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे, इसी दिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती भी है।

बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत, देश भर के सभी पंजीकृत किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में 6,000 रुपये प्रति वर्ष की आय सहायता प्रदान की जाती है। पहली किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है। दूसरी किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच और तीसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में किसानों के खातों में ट्रांसफर कर दी जाती है। इस बार 25 दिसंबर को, प्रधानमंत्री दिसंबर और मार्च के बीच की तिमाही के लिए चालू वित्त वर्ष की अंतिम किस्त जमा करेंगे।

Post Top Ad