केवल 8 सेकंड के लिए मरीज ने क्वारनटीन रूम से बाहर रखा कदम, लगा ढाई लाख रुपये का जुर्माना - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, December 9, 2020

केवल 8 सेकंड के लिए मरीज ने क्वारनटीन रूम से बाहर रखा कदम, लगा ढाई लाख रुपये का जुर्माना


ताईपे(मानवी मीडिया): ताइवान एक ऐसा देश है जहाँ कोरोना को लगभग पूरी तरह काबू पा लिया है। चीन का पड़ोसी देश होने के बावजूद ताइवान में कोरोना के मामले न के बराबर हैं, लेकिन ताइवान कोरोना के नियमों को लेकर कितना सख्त है, इसे हाल ही में हुई एक घटना से समझा जा सकता है जब 8 सेकंड की गलती के लिए एक शख्स पर ढाई लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया गया। 

खबर के मुताबिक मूल रूप से फिलीपीन्स के रहने वाले एक शख्स को ताइवान के गाऊशुंग शहर के होटल में क्वारनटीन किया गया था। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि क्वारनटीन में रहने के दौरान व्यक्ति महज कुछ सेकंड के लिए अपने कमरे से निकलकर हॉल में चला गया। वहीँ यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद होटल के स्टाफ ने स्वास्थ्य विभाग को घटना की जानकारी दी।स्वास्थ्य विभाग ने शख्स पर करीब ढाई लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया।  बता दें कि ताइवान के क्वारनटीन नियमों के तहत लोगों को अपने कमरे से बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी जाती, भले ही कितने दिन ही कमरे में रहना हो।  ताइवान ने अन्य देशों की तरह लॉकडाउन नहीं किया और देश के भीतर आम लोगों के आने-जाने पर पाबंदियां नहीं लगाई गईं।

Post Top Ad