नई दिल्ली (मानवी मीडिया)- देश के कई राज्यों में शीतलहर का प्रकोप जारी है। इसी बीच आज मौसम विभाग ने कहा है कि 28 दिसंबर को दिल्ली, एमपी, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों में आज से लेकर अगले 24 घंटों में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ सकती है। पहाड़ों पर हिमपात के कारण पश्चिमोत्तर क्षेत्र में साल के अंत तक शीतलहर ,सर्द दिन और घने कोहरे की संभावना है। मौसम केन्द्र के अनुसार मौसम खुश्क रहने के साथ तीन दिन तक कोल्ड डे , प्रचंड शीतलहर और घने कोहरे के आसार हैं। कड़ाके की ठंड के चलते नारनौल ,बठिंडा का पारा एक डिग्री ,हिसार ,लुधियाना का पारा दो डिग्री , करनाल ,रोहतक ,पटियाला और हलवारा का पारा तीन डिग्री ,भिवानी चार डिग्री , फरीदकोट चार डिग्री , गुरदासपुर पांच डिग्री , अमृतसर सात डिग्री , पठानकोट छह डिग्री रहा । चंडीगढ़ में बारिश तथा कोल्ड डे के कारण पारा छह डिग्री रहा तथा चार मिमी वर्षा हुई। अंबाला का पारा दो डिग्री रहा । दिल्ली का पारा पांच डिग्री रहा । कश्मीर घाटी में हिमपात के कारण आम जनजीवन प्रभावित रहा तथा पारा शून्य के आसपास और जम्मू में 14मिलीमीटर बारिश हुई । हिमाचल में हिमपात होने से कई लिंक रोड तथा राष्ट्रीय राजमार्ग अवरूद्ध हो गये और भीषण ठंड से आम जनजीवन प्रभावित हुआ। अगले चौबीस घंटों में हिमपात की संभावना है। राज्य में पहाड़ों की रानी पर मौसम का पहला हिमपात हुआ जिससे शिमला का पारा शून्य से कम एक डिग्री , सोलन शून्य के करीब कल्पा शून्य से कम तीन डिग्री ,धर्मशाला एक डिग्री रहा ।
माैसम विभाग ने जो एडवाइजरी जारी की है उसमें साफ ताैर पर कहा गया है कि बिना जरूरत लोग घरों से बाहर ना निकलें। जब भी घर से बाहर निकलें मास्क पहनकर निकलें। साथ ही घर के अंदर भी पर्याप्त कपड़े पहनें, ताकि ठंड से बच सकें। बच्चों-बूढ़ों का विशेष ख्याल रखें। एडवाइजरी के मुताबिक विटामिट सी से भरपूर फलों का सेवन करें लेकिन सुबह के वक्त और बाहर का खाना ना खाएं। नाक बहने या खांसी आने को इग्नोर ना करें और डॉक्टरों के संपर्क में रहें। स्वच्छता का विशेष ख्याल रखें। साथ ही अस्थमा व दमा वाले ज्यादा सावधान रहें।