चंडीगढ़ (मानवी मीडिया)- कई दिनों से जारी प्रचंड शीतलहर तथा कोल्ड डे और घने कोहरे से समूचा उत्तर भारत कांप उठा और अगले चौबीस घंटों में इस मौसम से राहत के आसार नहीं हैं । मौसम केन्द्र के अनुसार कई दिन के बाद आज न्यूनतम पारे में कुछ वृद्धि हुई है और खुश्क मौसम के बीच शीतलहर से राहत की कम संभावना है। क्षेत्र में कहीं कहीं पाला ,घना कोहरा रहेगा। सुबह धूप तो निकली लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण छाये हल्के बादलों ने सूर्य को ढंक लिया जिससे मौसम ठंडा रहा और दोपहर तक हल्की धूप से सब्र करना पड़ा।- सर्दी का सितम: घने कोहरे, शीत लहर, बारिश और ओले के साथ नए
आज भी शिमला का पारा मैदानी इलाके के पारे से अधिक दर्ज किया गया । हालांकि क्षेत्र में कम से कम दो डिग्री का उछाल आया जिससे चंडीगढ़ ,हिसार ,करनाल ,भिवानी ,रोहतक ,लुधियाना का पारा क्रमश: पांच डिग्री , अंबाला तीन डिग्री , नारनौल चार डिग्री ,सिरसा सात डिग्री , अमृतसर चार डिग्री , पटियाला छह डिग्री , आदमपुर तीन डिग्री ,हलवारा छह डिग्री ,बठिंडा छह डिग्री ,गुरदासपुर छह डिग्री और फरीदकोट चार डिग्री रहा। तीन दिन के बाद आज दिल्ली में गलन तथा ठिठुरन की हालत में कुछ सुधार हुआ तथा पारा पांच डिग्री पहुंच गया । श्रीनगर का पारा शून्य से कम चार डिग्री, जम्मू पांच डिग्री रहा। हिमपात के बाद हिमाचल प्रदेश भीषण ठंड की चपेट में है। चटख धूप खिलने से शीतलहर से कुछ राहत मिली लेकिन सूर्य अस्त होने के बाद आसमान से ठंड बरसने लगी । शिमला आठ डिग्री ,मनाली दो डिग्री , कांगडा चार डिग्री ,भुंतर दो डिग्री ,धर्मशाला तीन डिग्री ,मंडी एक डिग्री , सुंदरनगर एक डिग्री , नाहन छह डिग्री , सोलन तीन डिग्री , उना चार डिग्री , कल्पा शून्य के आसपास रहा ।उत्तर भारत में हाड़ कंपाने वाली सर्दी, हवाई व रेल यातायात प्रभावित –
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में 23 से 26 दिसंबर के बीच शीतलहर चल सकती है। विभाग ने इस अवधि के दौरान हल्की से मध्यम स्तर की धुंध रहने का भी अनुमान जताया है। मौसम विभाग मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम अथवा लगातार दो दिन तक सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस नीचे रहने पर शीतलहर की घोषणा करता है। अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली जैसे छोटे इलाकों में अगर एक दिन भी तापमान तय मानदंडों के अनुसार रहता है तो शीतलहर की घोषणा की जा सकती है।