इस कंपनी के हजारों कर्मचारी अब मई 2021 तक करेंगे घर से काम, मिलेगी 28 दिनों की पेड लीव - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 5, 2020

इस कंपनी के हजारों कर्मचारी अब मई 2021 तक करेंगे घर से काम, मिलेगी 28 दिनों की पेड लीव


नई दिल्ली(मानवी मीडिया): कोरोना का प्रकोप दुनियाभर में जारी है। वहीं ​निकट भविष्य में इसके खात्मे के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं। इस बीच अब ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने अपने 12,000 कर्मचारियों को घर से काम करने की अवधि बढ़ा दी है। अब ये कर्मचारी 31 मई 2021 तक 'वर्क फ्रॉम होम' पॉलिसी के तहत घर से काम करेंगे। IT कर्मचारियों को झटका! सुप्रीम कोर्ट ने वेतन कटौती-छंटनी के खिलाफ दाखिल  याचिका खारिज की

 खबर के मुताबिक वॉलर्माट (Walmart) की स्वामित्व वाली इस फर्म ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया है। फ्लिपकार्ट ने अपने 'बैक टू ऑफिस प्लान' के दूसरे चरण को अगले साल मई तक रोक दिया है। कुछ दिन पहले ही अमेजन ने भी अपने कर्मचारियों के लिए घर से काम करने की अवधि जून 2021 तक बढ़ा दी है।  कोरोना का कहर: 2 घंटे के नोटिस पर एक कंपनी ने 300 लोगों को नौकरी से निकाला,  IT सेक्टर में खतरे में 1.5 लाख नौकरियांइस मामले में फ्लिपकार्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि पिछले कई महीनों में, हमने पूरी तरह से काम करने, सहयोग करने और आशावादी रहने के नए तरीकों को अपनाने के दौरान महामारी से निपटने में बहुत लचीलापन और चरित्र दिखाया है। कर्मचारियों की साकारात्मकता और उत्साह के लिए लीडरशिप टीम गर्व भी महसूस कर रही है।

Post Top Ad