मुंबई(मानवी मीडिया): मशहूर हिन्दी और मराठी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता अभिनेता रवि पटवर्धन का निधन हो गया है। वे 83 साल के थे और पिछले काफी समय से दिल संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे। रिपोर्ट्स की मानें तो शनिवार रात से ही उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इसके बाद उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और रविवार सुबह कार्डियक अरेस्ट से उनका देहांत हो गया। साल 2020 ने फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों को हमने छीन लिया। अब रवि पटवर्धन के दुर्भाग्यपूर्ण निधन से इंडस्ट्री को सदमा लगा है।
उन्होंने आज सुबह अपने ठाणे स्थित घर पर अंतिम सांस ली। रवि पटवर्धन का जन्म 06 सितंबर 1937 को हुआ था। वह अपने दमदार अभिनय और आकर्षित कर लेने वाले डायलॉग स्टाइल के लिए जाने जाते थे। रवि पटवर्धन ने न केवल फिल्मों में बल्कि कई नाटकों में भी अभिनय किया था। वह 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। इसके अलावा मराठी फिल्मों जैसे महानायक वसंत तू, चित्रफिट 3.0 मेगापिक्सल, बिन कामचा नवरा जैसी कई फिल्मों में रवि पटवर्धन ने यादगार भूमिकाएं निभाईं।हिंदी फिल्मों की बात करें तो रवि पटवर्धन ने फिल्म तेजाब में अनिल कपूर के साथ काम किया है। वहीं राजू बन गया जेंटलमैन में शाहरुख खान और हमसे बढ़कर कौन में सैफ अली खान के साथ भी रवि पटवर्धन ने काम किया था। रवि पटवर्धन के मूंछों वाले लुक के कारण अक्सर उन्हें पुलिस कमिश्नर और जज जैसे रोल मिला करते थे। कम ही लोग इस बात से वाकिफ हैं कि रवि पटवर्धन ने फिल्मों और नाटकों में एक्टिंग के साथ-साथ भारतीय रिजर्व बैंक में काम किया है।