श्रीनगर (मानवी मीडिया) : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है। जबकि एक नागरिक घायल हो गया है। मुठभेड़ अभी जारी है और दोनों ओर से फायरिंग हो रही हैं। मुठभेड़ को देखते हुए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को खाली करा दिया है। फायरिंग में एक नागरिक घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है
मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को टिकन गांव में कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सेना की 55 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च ऑपरेशन के दौरान खुद को घिरता देख आतंकवादियों ने सुरक्षबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। आतंकवादियों की फायरिंग के जवाब में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। फिलहाल आतंकवादियों की कुल संख्या और उनके किसी संगठन से जुड़े होने के बारे में जानकारी नहीं मिली है।J-K: हंदवाड़ा में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने लश्कर के 2 आतंकियों को किया ढेर - इससे पहले जम्मू कश्मीर के नगरोटा इलाके में सुरक्षाबलों ने जैश ए मोहम्मद के 4 आंतकवादियों को मार गिराया था। नरगोटा से पहले 6 नवंबर 2020 को दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के मेज पंपोर इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया था, वहीं एक आतंकवादी को सरेंडर करने पर मजबूर भी किया गया।