हेयर कटिंग ने बदली बेघर सड़कों पर घूम रहे शख्‍स की जिंदगी, 10 साल बाद ऐसे हुई परिवार से फिर मुलाकात - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, December 23, 2020

हेयर कटिंग ने बदली बेघर सड़कों पर घूम रहे शख्‍स की जिंदगी, 10 साल बाद ऐसे हुई परिवार से फिर मुलाकात


नई दिल्‍ली(मानवी मीडिया): आपने कहावत तो जरूर सुनी होगी कि कुंभ के मेले में बिछड़े दो भाई कई साल बाद फिर मिल जाते हैं, लेकिन दुनियाभर में ऐसे भी बहुत से लोग हैं जो लापता होने के बाद बेहद अनोखे तरीके से अपने परिवार से दोबारा मिल जाते हैं। ऐसे ही कुछ ब्राजील में एक शख्‍स के साथ हुआ। बताया जा रहा है कि वह पिछले करीब 10 साल से लापता थे, लेकिन अब उनका हेयरकट कराया गया और दाढ़ी बनवाई गई तो उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। फिर क्‍या था, ये फोटो उनके परिवार तक पहुंच गई और जिसके बाद वह अपने परिवार से दोबारा मिल पाए। खबर के मुताबिक इस शख्‍स का नाम गुमेरेस है। वह दस साल से लापता थे और एक बेघर की तरह सड़कों पर जीवन बिता रहे थे। इस दौरान उनके बाल और दाढ़ी-मूंछ काफी बढ़ गई थीं। उन्‍हें पहचान पाना नामुमकिन था। दूसरी ओर परिवारवाले भी उन्‍हें मरा हुआ समझ कर जी रहे थे। विदेशी मीडिया के अनुसार पिछले दिनों उन्‍हें सड़क पर ब्राजील के एक बिजनेसमैन ने देखा। इनका नाम एलेसैंडरो लोबो है। उन्‍होंने गुमेरेस की मदद करने का सोचा। वह गुमेरेस के पास गए और उनसे खाने के लिए पूछा, लेकिन गुमेरेस ने खाने का ऑफर मना कर दिया और लोबो से एक रेजर देने को कहा ताकि वह अपने बाल काट सकें और दाढ़ी-मूंछ बना सकें।इसके बाद लोबो उन्‍हें एक सैलून में ले गए। वहां उनके बाल कटवाए और दाढ़ी-मूंछ सेट करवाई। जिसके बाद लोबो ने गुमेरेस को नए कपड़े भी गिफ्ट किए। लोबो ने गुमेरेस की पहले एक फोटो खींच ली थी। फिर बाल कटवाने के बाद दोबारा फोटो खींची। इसके बाद दोनों फोटो को पहले और अब की तरह इंस्‍टाग्राम पर डाल दिया। ये फोटो इंटरनेट पर इतनी तेज वायरल हुई कि गुमेरेस के परिवार वालों ने भी यह फोटो देख ली। जिसके बाद उन्‍हें बेहद खुशी हुई कि गुमेरेस जीवित हैं। परिवार ने उनका पता किया और वह दोबारा एक हो गए।

Post Top Ad