नई दिल्ली (मानवी मीडिया): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं, 12वीं के प्राइवेट स्टूडेंट्स को एक बड़ी राहत दी है। बोर्ड ने छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने का एक और मौका दिया है। सीबीएसई 10वीं, 12वीं के वे प्राइवेट स्टूडेंट्स जो अब तक अपना परीक्षा फॉर्म जमा नहीं करा पाए हैं 5 दिसंबर 2020 से 9 दिसंबर 2020 तक जमा कर सकते है
क्योंकि सीबीएसई ने प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा फॉर्म जमा कराने की आखिरी तारीख 5 दिसंबर 2020 से 9 दिसंबर 2020 तक के लिए बढ़ा दी है। वहीं परीक्षा फॉर्म में सुधार की आखिरी तिथि 10-12-2020 से 14-12-2020 तक निर्धारित की है। परीक्षा फॉर्म की बढ़ी हुई तारीख से संबंधित नोटिस सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद है। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं के सभी स्टूडेंट्स इसे यहां से चेक कर सकते हैं।CBSE बोर्ड एग्जाम 2021: प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख बढ़ी, अब 9 दिसंबर तक भर सकेंगे एग्जाम फॉर्म, 14 दिसंबर तक ...बता दें, प्राइवेट परीक्षा देने वाले कई स्टूडेंट्स ने सीबीएसई बोर्ड् से परीक्षा फॉर्म में सुधार की अनुमति देने के लिए आग्रह किया था जबकि वहीं कुछ स्टूडेंट्स ने परीक्षा फॉर्म जमा कराने की तिथि बढ़ाए जाने की भी गुजारिश की। इसी को देखते हुए सीबीएसई ने आखिरी बार सीबीएसई 10वीं, 12वीं के प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा फॉर्म जमा कराने/फार्म में करेक्शन करने के लिए विंडो एक बार फिर खोल दी है।