परिवहन आयुक्त मुख्यालय से जिलों में भेजे गए 11 अधिकारी
लखनऊ ।( मानवी मीडिया) प्रदेश सरकार ने मंगलवार को 19 एआरटीओ के तबादले कर दिए हैं। इनमें से 11 अधिकारी परिवहन आयुक्त मुख्यालय से जिलों में भेजे गए हैं। जिन अधिकारियों को मुख्यालय से स्थानांतरित कर जिलों में भेजा गया है, उनमें आलोक सिंह को लखीमपुर खीरी-प्रशासन, ऋतु सिंह को उन्नाव-प्रशासन, राजीव कुमार को ललितपुर-प्रवर्तन, आदित्य त्रिपाठी को अमरोहा-प्रशासन, आरके सरोज को रायबरेली-प्रशासन, सत्येंद्र कुमार यादव को आजमगढ़-प्रशासन, मो.अजीम को कुशीनगर-प्रवर्तन, राघवेंद्र सिंह को गाजियाबाद-प्रवर्तन, सुरेंद्र सिंह को रामपुर-प्रशासन, विवेक शुक्ला को मीरजापुर-प्रवर्तन और अमित राजन राय को लखनऊ-प्रवर्तन के पद पर तैनाती दी गई है।इसी तरह अखिलेश कुमार द्विवेदी को सुलतानपुर-प्रवर्तन से लखनऊ-प्रशासन, वीके सिंह को लखीमपुर-प्रशासन से गोरखपुर-प्रवर्तन द्वितीय दल, संजीव कुमार सिंह को गोंडा-प्रशासन से मुख्यालय, बबीता को मथुरा-प्रशासन से गोंडा-प्रशासन, सुधीर कुमार वर्मा को कानपुर-प्रवर्तन से कानपुर-प्रशासन, प्रणव झा को बिजनौर-प्रशासन से मैनपुरी-प्रशासन, राजेश कर्दम को मैनपुरी-प्रशासन से मुख्यालय और शिवशंकर सिंह को अमरोहा-प्रशासन से बिजनौर-प्रशासन के पद पर भेजा गया है।काम में घोर लापरवाही व उदासीनता बरतने और उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने के मामले में शासन ने उप परिवहन आयुक्त (परिक्षेत्र) वाराणसी लक्ष्मीकांत मिश्रा के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह ने इस बारे में आदेश जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक लक्ष्मीकांत मिश्रा को इंटरसेप्टर के माध्यम से ओवरस्पीडिंग, शराब पीकर वाहन चलाने आदि के अपराधों की चेकिंग न कर सामान्य चेकिंग का कार्य किये जाने, ओवरस्पीडिंग व ड्राइविंग की मद में शून्य चालान किये जाने और उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना के साथ काम में घोर लापरवाही का प्रथमदृष्टया उत्तरदायी पाया गया है।अपर परिवहन आयुक्त के पद पर कार्यरत अधिकारियों की विशेष सचिव/उप्र राज्य परिवहन अपीलीय प्राधिकरण के पद पर प्रोन्नति के कारण परिवहन आयुक्त मुख्यालय पर अपर परिवहन आयुक्त के तीन पद रिक्त हो गए हैं। विभागीय कार्यों के लिए शासन ने परिवहन आयुक्त संगठन के परिक्षेत्र में कार्यरत तीन उप परिवहन आयुक्तों को तत्काल प्रभाव से मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है। मुख्यालय से संबद्ध किये गए उप परिवहन आयुक्तों में लखनऊ परिक्षेत्र के अनिल कुमार मिश्र, कानपुर परिक्षेत्र के देवेंद्र कुमार और बरेली परिक्षेत्र के वीके सोनकिया शामिल हैं।