उ0प्र0:: चिकित्सालयों में दवाइयों के लिए 02 अरब रुपयों का अग्रिम आहरण स्वीकृत - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 26, 2020

उ0प्र0:: चिकित्सालयों में दवाइयों के लिए 02 अरब रुपयों का अग्रिम आहरण स्वीकृत


लखनऊ: (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश के चिकित्सालयों में दवाइयों उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए शासन ने  02 अरब रुपयों के अग्रिम आहरण को मंजूरी दे दी है। ये धनराशि आहरित कर उ0प्र0 मेडिकल सप्लाईज कारपोरेशन लि0 के खाते में जमा होगी। इस धनराशि को जो अधिकारी आहरित करेगा वही इसके समायोजन के लिए भी जिम्मेदार होगा।

स्वीकृत 02 अरब धनराशि में 100 करोड़ चिकित्सा एवं लोक स्वास्थय ,  शहरी स्वास्थय सेवाएं - एलोपैथी, अस्पताल तथा औषधालय, एलोपैथी एकीकृत चिकित्सालय और औषधालय,औषधि तथा रसायन के लिए स्वीकृत हैं जबकि शेष 100 करोड़ चिकित्सा तथा लोक स्वास्थय , ग्रामीण स्वास्थय सेवाएं -पाश्चात्य चिकित्सा पद्धति ,अस्पताल तथा औषधालय,एलोपैथिक चिकित्सालय और औषधालय ,औषधि तथा रसायन के लिए स्वीकृत हुए हैं।

Post Top Ad