एक्टिव केस फाइन्डिग के लिए चरणबद्ध चलाया जायेगा‘‘टी0बी0 हारेगा देश जीतेगा‘‘ अभियान
लखनऊ(मानवी मीडिया)उत्तरप्रदेश के समस्त जनपदों में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत ‘‘टी0बी0 हारेगा देश जीतेगा‘‘ अभियान प्रारम्भ होने जा रहा है। ये अभियान चरणबद्ध तरीके से चलाया जायेगा जिसका प्रथम चरण 26 दिसम्बर, 2020 से 01 जनवरी 2021 तक चलेगा। इसके तहत सम्भावित टी0बी0 मरीजों की जाँच और उपचार सुनिश्चित किया जाएगा।
प्रदेश के महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थय सेवा (डाॅ) दी है कि ‘‘टी0बी0 हारेगा देश जीतेगा‘‘ अभियान पूरे प्रदेश मंे तीन चरणों में चलाया जायेगा। 26 दिसम्बर, 2020 से प्रारम्भ हो रहे प्रथम चरण के अभियान में अनाथालय, वृद्धाश्रम, नारी निकेतन, बाल संरक्षण गृह, मदरसा, नवोदय विद्यालय, कारागार आदि में टी0बी0 और कोविड की स्क्रीनिंग की जायेगी। जिनमें टी0बी0 की पुष्टि होगी उनका जल्दी से जल्दी इलाज शुरू किया जायेगा। डा0 नेगी ने बताया कि टी0बी0 एक संक्रामक बीमारी है, जो एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे से फैल सकती है, इसलिए जितना जल्दी हो सके रोगी को पहचान कर इलाज शुरू करना होता है।
प्रथम चरण के अभियान में क्षय रोग एवं कोविड स्क्रीनिंग को एन0टी0ई0पी0 एवं आई डी0एस0पी0 के कार्मिकों द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा। संदिग्ध क्षय रोगी के बलगम की जाँच सी0बी0नाॅट से की जायेगी और क्षय रोग अधिकारी क्षय रोगी का विवरण निक्षय पोर्टल पर अपडेट करेगा।
ज्ञात हो टी0बी0 मरीजों के लिए अप्रैल 2018 में लाई गयी निक्षय पोषण योजना बड़ी मददगार साबित हुई है। इसके तहत टी0बी0 मरीजों को इलाज के दौरान 500 रूपये प्रतिमाह उचित पोषण के लिए दिए जाते है। यह भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में किया जाता है। जिन क्षय रोगियों का बैंक खाता नहीं है, उनका खाता इन्डियन पोस्टल बैंक द्वारा मरीजों के घर जाकर खोला जा रहा है।