उ0 प्र0 सरकार ने 10 आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नत किया - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, December 30, 2020

उ0 प्र0 सरकार ने 10 आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नत किया


 लखनऊ(मानवी मीडिया) राज्य सरकार ने 10 आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नत किया 10 अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड दिया है

इसमें 1996 बैच के चार, 2003 बैच के सात, 2007 बैच के दस आईपीएस अफसरों को प्रोन्नत किया गया 

2008 बैच के दस अफसरों को सेलेक्शन ग्रेड दिया गया

1996 बैच के आईपीएस सतीश गणेश (आईजी रेंज आगरा), नवनीत सिकेरा (आईजी बजट) और विजय प्रकाश (फायर सर्विसेस) और ज्योति नारायण (आईजी कानून व्यवस्था) को आईजी से एडीजी, 2003 बैच के आईपीएस मोदक राजेश डी राव (डीआईजी गोरखपुर),हीरा लाल (डीआईजी ईओडब्ल्यू),  विनय कुमार यादव (डीआईजी अभियोजन), संजय कुमार (डीआईजी पीटीएस), शिव शंकर सिंह (डीआईजी पीटीसी), राकेश सिंह (डीआईजी देवीपाटन) व राजेश पांडेय (डीआईजी बरेली) को डीआईजी से आईजी बनाया गया 

2007 बैच के अमित पाठक (एसएसपी वाराणसी), जोगेन्द्र कुमार (एसएसपी गोरखपुर), विनोद कुमार (एसपी कुशीनगर), रवि शंकर छवि (एसपी वीमेन पावर), प्रतिभा अंबेडकर (एसपी तकनीकी सेवा), नितिन तिवारी (डीसीपी नोएडा), अनिल कुमार सिंह (एसपी एससीआरबी) और डीजीपी मुख्यालय में तैनात पंकज कुमार, गोपेश खन्ना, अशोक कुमार तृतीय को एसपी से डीआईजी के पद पर प्रोन्नत किया गया

डीआईजी से आईजी की सूची में दो अफसरों अरविन्द सेन और दिनेश चंद्र दुबे  के नामो पर विचार नही किया गया  क्योंकि इन पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं और इसकी जांच चल रही है

 **अरविन्द सेन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी चल रही है

Post Top Ad