वडोदरा (मानवी मीडिया) : गुजरात के वडोदरा में आईसर ट्रक और ट्रेलर के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई है। वाधोडिया के पास हुए हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ये लोग सूरत से पावागढ़ दर्शन के लिए जा रहे थे। ऐक्सिडेंट इतना भयंकर था कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। एक गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं इसी बीच गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि वडोदरा के पास एक सड़क दुर्घटना के कारण जानमाल के नुकसान से दुखी हूं। अधिकारियों को जरूरतमंदों की मदद करने का निर्देश दिया गया है। जो लोग घायल हुए हैं, वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। मैं दिवंगत आत्माओं की प्रार्थना करता हूं।वहीं उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में नेशनल हाईवे-24 पर पंजाब से कामगारों को बिहार ले जा रही तेज रफ्तार बस की ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। बस में 80 कामगार सवार थे। हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई, वहीं 30 घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे की जानकारी मिलने पर मुरादाबाद के डीएम राकेश कुमार सिंह ज़िला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अस्पताल स्टाफ को बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए। दरअसल, बिहार में मनाए जाने वाली छठपूजा महापर्व के मौके पर 80 कामगारों का एक ग्रुप निजी बस से बिहार जा रहा था। बस जैसे ही मुरादाबाद के दलपतपुर ज़ीरो प्वाइंट पर पहुंची, तभी रामपुर से आ रहे ट्रक की ज़ोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस डिवाडर को क्रॉस करती हुई सड़क किनारे बने एक प्लॉट में बनी दीवार तोड़कर अंदर जा घुसी।
Post Top Ad
Wednesday, November 18, 2020
वडोदरा में भयंकर सड़क हादसा, दो ट्रकों की टक्कर में 9 लोगों की मौत- 17 घायल
Tags
# दिल्ली /अन्य राज्य
About Manvi media
दिल्ली /अन्य राज्य
Tags
दिल्ली /अन्य राज्य
Post Top Ad
Author Details
.