नई दिल्ली (मानवी मीडिया) : बिहार विधानसभा चुनाव में मिली जीत का जश्न भाजपा मुख्यालय में मनाया गया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो लोग लोकतांत्रिक तरीके से हमारा मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे कुछ लोगों ने हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं की हत्या करने का रास्ता अपनाया है। मोदी का इशारा बंगाल की और ममता बैनर्जी की सरकार की तरफ था। पश्चिम बंगाल का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने कहा, देश के कुछ हिस्सों में ऐसे लोगों को लगता है कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतारकर वे अपने मंसूबे पूरे कर लेंगे। मैं उन सबको आग्रहपूर्वक निवेदन करता हूं, मैं चेतावनी नहीं देता हूं, वो जनता करेगी। चुनाव आते-जाते हैं, कभी ये बैठेगा कभी वो बैठेगा मगर मौत का खेल खेलकर लोकतंत्र नहीं चलता है। पीएम मोदी ने कहा कि आज देश, भारतीय जनता पार्टी पर जो स्नेह दिखा रहा है, एनडीए पर जो स्नेह दिखा रहा है, उसकी सबसे बड़ी वजह यही है कि भाजपा ने, एनडीए ने देश के विकास को, लोगों के विकास को अपना सर्वोपरि लक्ष्य बनाया हुआ है. हम हर वो काम करेंगे जो देश को आगे ले जाए। पीएम मोदी ने कहा, पहले पोलिंग बूथ लूटे गए के समाचार होते थे, पर अब पोलिंग बढ़ी हैं जैसी खबरें होती हैं। कोरोना काल में चुनाव कराना संभव नहीं था, पर देश की जनता ने इन परिस्थितियों में चुनाव कराकर दुनिया को ताकत दिखाई है। बिहार चुनाव के सफलता का श्रेय पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा को जाता है। पीएम मोदी से पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कल सम्पन्न हुआ चुनाव केवल बिहार के चुनाव नहीं थे, ये लद्दाख से लेकर तेलंगाना और कर्नाटक, गुजरात और मध्यप्रदेश से लेकर मणिपुर तक के उपचुनाव भी थे। इन चुनावों में बिहार समेत जिस तरह की जीत भारत की और बिहार की जनता ने दी है, उसके लिए कोटि कोटि धन्यवाद। उधर, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव में उनके नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को बहुमत देने के लिए जहां जनता-जनार्दन को नमन किया वहीं प्रधानमंत्री (पीएम) नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद दिया है। कुमार ने बुधवार को ट्वीट किया, जनता मालिक है। राजग को जो बहुमत प्रदान किया है उसके लिए जनता-जनार्दन को नमन है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिल रहे उनके सहयोग के लिए धन्यवाद करता हूं। गौरतलब है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में राजग ने सरकार बनाने के जादुई आंकड़े 122 से तीन अधिक 125 सीटें जीती हैं। इसमें राजग के घटक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 74, जदयू को 43 तथा हिंदुस्तानी आवामा मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी की चार-चार सीटें शामिल है
दीवाली धनतेरस और भाई दूज की शुभकामनाओ भरा संदेश यदि जनता को देना चाहते है तो हमारे राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र *मानवी मीडिया *में लगवाने के लिए सम्पर्क करें -9838476221. खबरों को देखने के लिए manvimedia.page पर देखें