नई दिल्ली (मानवी मीडिया): दिल्ली और एनसीआर में अब ठंड दस्तक दे चुकी है। लोग धीरे धीरे अपने गर्म कपड़ों को निकाल रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच प्रदूषण का भी सामना करना पड़ रहा है। एनजीटी के निर्देशों के मुताबिक दिल्ली और एनसीआर में 30 नवंबर तक पटाखों की बिक्री और जलाए जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है, लेकिन वायु की गुणवत्ता खराब बनी हुई है।
दिल्ली के अलग अलग इलाकों में हवा में पीएम 2.5 और पीएम 10 के कणों का आवरण है जिसकी वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत आ रही है। इस संबंध में दिल्ली सरकार ने एक बार फिर 15 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक रेड लाइट ऑन और गाड़ी ऑफ कैंपेन चलाई जाएगी। इसके लिए 500 मार्शलों की तैनाती भी की जाएगी।
दीवाली धनतेरस और भाई दूज की शुभकामनाओ भरा संदेश यदि जनता को देना चाहते है तो हमारे राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र *मानवी मीडिया *में लगवाने के लिए सम्पर्क करें -9838476221. खबरों को देखने के लिए manvimedia.page पर देखें