लखनऊः (मानवी मीडिया) पराग ने अपने उपभोक्ताओं को दुग्ध व दुग्ध उत्पादों को उनके निवास स्थान पर ही उपलब्ध कराने की सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है। पराग उपभोक्ता ‘खोजो खाओ डॉट कॉम‘ ाीवरवाींवण्बवउ के माध्यम से घर बैठे ही पराग दूध व उसके उत्पाद प्राप्त कर सकते हैं। इस हेतु होम डिलीवरी के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। यह जानकारी महाप्रबंधक डॉ मोहन स्वरूप ने आज यहां दी। महाप्रबंधक ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में इंदिरा नगर, गोमती नगर तथा अलीगंज क्षेत्र के उपभोक्ताओं को यह लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत खोजो खाओ ऐप को सब्सक्राइब करने वाले उपभोक्ताओ को 05 दिन तक 500 मिली लीटर दूध निःशुल्क प्राप्त होगा। योजना के दूसरे चरण में लखनऊ शहर के अन्य क्षेत्रों को भी यह सुविधा दी जाएगी। महाप्रबंधक ने बताया कि यदि किसी उपभोक्ता को ऐप डाउनलोड करने में समस्या आ रही हो तो वह मोबाइल नंबर- 8318449679 पर सम्पर्क कर सकता है।
Post Top Ad
Tuesday, November 17, 2020
Home
उत्तर प्रदेश
पराग दूध व उसके उत्पाद ऐप को सब्सक्राइब करने वाले को उपभोक्ताओ को 05 दिन तक 500 मिली लीटर दूध निःशुल्क
पराग दूध व उसके उत्पाद ऐप को सब्सक्राइब करने वाले को उपभोक्ताओ को 05 दिन तक 500 मिली लीटर दूध निःशुल्क
Tags
# उत्तर प्रदेश
About Manvi media
उत्तर प्रदेश
Tags
उत्तर प्रदेश
Post Top Ad
Author Details
.