कोलकाता (मानवी मीडिया)- दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित मशहूर बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी का कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने के 38 दिन बाद रविवार को पश्चिम बंगाल के कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया। सौमित्र चटर्जी 85 वर्ष के थे और उनके घर में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं। अभिनेता सौमित्र चटर्जी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के एक दिन बाद छह अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। भारतीय फिल्म जगत के प्रसिद्ध निर्देशक सत्यजीत रे के सबसे पसंदीदा अभिनेताओं में से एक सौमित्र चटर्जी की कोरोना की जांच रिपोर्ट 14 अक्टूबर को निगेटिव आई थी। इसके बाद भी उन्हें अस्पताल में भर्ती रखा गया था क्योंकि उन्हें स्वास्थ्य संबंधी अन्य परेशानी हो रही थी। फैंस को सौमित्र के निधन का झटका लगा है। वह सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। मालूम हो कि सौमित्र चटर्जी 6 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती हुए थे। इस बीच वह कोरोना संक्रमित भी पाए गए थे। कोरोना से तो वह ठीक हो गए थे, लेकिन कोविड एन्सेफैलोपैथी की वजह से उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा था। न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी, क्रिटिकल केयर मेडिसिन के विशेषज्ञों की टीम 40 दिनों में सौमित्र चटर्जी के स्वास्थ्य को बेहतर करने की कोशिश में लगी थी। आखिरकार उन्होंने दम तोड़ दिया और दुनिया को अलविदा कह गए।
Post Top Ad
Sunday, November 15, 2020
मशहूर अभिनेता ने तोड़ा दम, फैंस में शोक की लहर
Post Top Ad
Author Details
.