लखनऊ CMO कार्यालय - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, November 11, 2020

लखनऊ CMO कार्यालय

लखनऊ (मानवी मीडिया)     आज दिनाक 11.11.2020 को कोविड प्रोटोकाल के दृष्टिगत कुल 116 रोगियों को हास्पिटल का आवंटन किया गया। जिसमे से 116 सभी  रोगियों के लिए एम्बुलेंस का आवंटन भी कर दिया गया। देर शाम तक 61 रोगियों को हास्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है। शेष 55 रोगियों द्वारा होम आईसोलेशन के लिए अनुरोध करके एम्बुलेंस को लौटा दिया गया।   कुल होम आईसोलेशन रोगियों की संख्या -.49158 होम आईसोलेशन पूरा करने वाले रोगी -47351 सक्रिय होम आईसोलेशन रोगी -1807  आज कोविड-19 कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 1677 मरीजों से फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई इसके साथ ही कोविड-19 कंट्रोल रूम में हेलो डॉक्टर सेवा में 117 मरीजों द्वारा स्वास्थ संबंधी परामर्श लिया गया । हेलो डॉक्टर सेवा मे 0522-3515700 कोविड संबंधित स्वास्थ्य की जानकारी  प्राप्त की जा सकती है।  कोविड  कमांड कंट्रोल रूम लखनऊ 0522-4523000,  0522-2610145: लखनऊ, 11 नवंबर 2020 आज कुल 272 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया।   जनपद लखनऊ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 7738 लोगो के सैम्पल लिये गये है।   आज इंदिरा नगर 20, आलमबाग 22,गोमती नगर 28, रायबरेली रोड 23,कैंट 10 ,   चौक 15, आशियाना 26,  विकास नगर  11 ,   तालकटोरा 10 जानकीपुरम 10, ठाकुरगंज 12, महानगर 13, हजरतगंज 12 इत्यादि स्थानों पर पाजिटिव रोगी पाये गये।


दीवाली धनतेरस और भाई दूज की शुभकामनाओ भरा संदेश यदि जनता को देना चाहते है तो हमारे राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र  *मानवी मीडिया *में लगवाने के लिए सम्पर्क करें -9838476221.   खबरों को देखने के लिए manvimedia.page पर देखें


Post Top Ad