श्रीनगर (मानवी मीडिया): जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा से लगे तंगधार सेक्टर में मंगलवार शाम एक सैन्य चौकी के हिमस्खलन की चपेट में आ जाने से एक जवान शहीद हो गया और दो अन्य घायल हो गये।आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि सेना की अग्रिम चौकी ‘रौशन’ कल शाम करीब आठ बजे हिमस्खलन की चपेट में आ गई जिससे तीन जवान बर्फ में दब गये। तत्काल राहत कार्य शुरु किया गया। तीनों जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने एक जवान को मृत घोषित कर दिया। जवानों की पहचान राइफलमैन निखिल शर्मा और सात राष्ट्रीय राइफल्स के रमेश चंद तथा गुरविंदर सिंह के रूप में की गई है। इनमें निखिल शर्मा हिमस्खलन का शिकार हो गया। आपदा प्रबंधन ने हाल ही में कुपवाड़ा , गंदेरबल ,बरामूला और बंदीपोरा के ऊपरी इलाकों में शनिवार से तीन दिनों तक मध्यम से भारी श्रेणी के हिमपात की चेतावनी जारी की थी।
Post Top Ad
Wednesday, November 18, 2020
कुपवाड़ा में हिमस्खलन:एक जवान शहीद ,दो घायल
Post Top Ad
Author Details
.