कोरोना के खिलाफ जंग में WHO प्रमुख ने भारत को सराहा, वैक्सीन के प्रयासों के लिए PM मोदी से कही ये बात - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, November 12, 2020

कोरोना के खिलाफ जंग में WHO प्रमुख ने भारत को सराहा, वैक्सीन के प्रयासों के लिए PM मोदी से कही ये बात

नई दिल्ली (मानवी मीडिया)  : कोरोना से लड़ाई में भारतीय प्रयासों की पूरी दुनिया कायल है। वैश्विक स्तर पर कई बार इसके लिए भारत की सराहना हो चुकी है। अब एक बार फिर से विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। पीएम मोदी और विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टी.ए. गेब्रेयेसस ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर जारी साझेदारी के संबंध में बुधवार को चर्चा की। डब्ल्यूएचओ पहली बार आधुनिक चिकित्सा पद्धति के साथ ही पारंपरिक औषधियों को कोरोना के इलाज में शामिल करने पर राजी हुए। 



विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कोरोना वैक्सीन को लेकर किए जा रहे प्रयास को लेकर तारीफ भी की। दोनों के बीच बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर भी जोर दिया कि अन्य बीमारियों के खिलाफ लड़ाई से भी ध्यान नहीं हटना चाहिए। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने संगठन और भारतीय स्वास्थ्य प्राधिकार के बीच करीबी और नियमित साझेदारी पर जोर किया तथा आयुष्मान भारत एवं क्षयरोग (टीबी) के खिलाफ अभियान जैसे घरेलू कदमों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्वास्थ्य के संबंध में भारत को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।


बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री और डब्ल्यूएचओ प्रमुख के बीच पारंपरिक औषधि प्रणाली को लेकर भी सकारात्मक चर्चा हुई, खास तौर से दुनिया भर के लोगों का स्वास्थ्य बेहतर करने और उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के संदर्भ में इसपर बातचीत हुई। प्रधानमंत्री ने बातचीत के दौरान संगठन के प्रमुख को बताया कि ‘कोविड-19 के लिए आयुर्वेद’ थीम के आधार पर 13 नवंबर को देश में आयुर्वेद दिवस मनाया जाना है। बाद में ट्वीट कर विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने विभिन्न बातों और प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।


दीवाली धनतेरस और भाई दूज की शुभकामनाओ भरा संदेश यदि जनता को देना चाहते है तो हमारे राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र  *मानवी मीडिया *में लगवाने के लिए सम्पर्क करें -9838476221. खबरों को देखने के लिए manvimedia.page पर देखें


 


Post Top Ad