नई दिल्ली (मानवी मीडिया)- आम आदमी पार्टी ने भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा गाइड लाइन जारी कर छठ पर्व मनाने पर रोक लगाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि एक तरफ भाजपा की केंद्र सरकार ने गाइड लाइन जारी करके छठ पर्व मनाने पर रोक लगा दी है और दूसरी तरफ भाजपा नेता आम आदमी पार्टी की सरकार पर पर्व मनाने की अनुमति नहीं देने का अरोप लगाकर राजनीति कर रहे हैं। दुर्गेश पाठक ने कहा कि हम भाजपा से मांग करते हैं कि वह गृहमंत्री अमित शाह जी से छठ पर्व मनाने की अनुमति लेकर आए, छठ पूजा की पूरी तैयारी कराने की जिम्मेदारी आम आदमी पार्टी सरकार की है। ‘आप’ विधायक संजीव झा ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस आस्था के महापर्व पर किसी भी तरह की राजनीति नहीं करना चाहती है और भाजपा को भी ओंछी राजनीति छोड़ कर गृहमंत्री से छठ पर्व मनाने की नई गाइडलाइन जारी करानी चाहिए। वहीं, आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल विंग के प्रदेश अध्यक्ष संजय भगत ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने पहले 72 घाटों से छठ पूजा की शुरुआत की थी और आज पूरी दिल्ली में 1200 से अधिक घाटों पर छठ पूजा की जाती है।पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि छठ पर्व यूपी और बिहार के लोगों के जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। यह हमारी संस्कृति से जुड़ा हुआ है। छठी मैया का आशीर्वाद हम सभी के लिए बड़ा महत्व रखता है। उन्होंने कहा कि मेरे जैसे लाखों लोग यूपी और बिहार से निकलकर देश के विभिन्न राज्यों में काम करने के लिए जाते हैं, परंतु फिर भी हम लोग कभी भी अपनी संस्कृति से अलग नहीं हुए। हमेशा हम लोगों की कोशिश यही रहती है कि हम किसी भी परिस्थिति में रहे, परंतु छठी मैया की पूजा हर हाल में होनी चाहिए। पिछले लंबे समय से जो पूरे विश्व में कोरोना महामारी की स्थिति पैदा हुई है, उसका असर छठ पर्व पर भी पड़ा है। केंद्र सरकार ने छठ पर्व को लेकर जो गाइडलाइन जारी की है, उसके तहत लगभग पूरे देश में छठ पूजा करने पर एक पूर्ण विराम सा लग गया है। उन्होंने कहा कि यह बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि एक तरफ तो भाजपा शासित केंद्र सरकार गाइडलाइन जारी करके छठ पर्व मनाने पर रोक लगाने का काम करती है और दूसरी तरफ भाजपा के ही नेता झूठे आरोप लगाकर दिल्ली सरकार को बदनाम करने की गंदी राजनीति कर रहे हैं। राजनीति का इससे ज्यादा घटिया स्तर और कोई नहीं हो सकता। मीडिया के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के उन नेताओं से जो, दिल्ली सरकार पर छठ पूजा में विलम्ब पैदा करने के झूठे आरोप लगा रहे हैं, उनसे प्रश्न पूछते हुए दुर्गेश पाठक ने कहा कि मैं उन से अनुरोध करता हूं कि वह जाए और देश के गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह जी से नई गाइडलाइन जारी करा कर लाएं। मैं आश्वासन देता हूं कि दिल्ली सरकार दिल्ली में छठ पूजा कराने के तमाम इंतजाम करेगी और गाइडलाइन के तहत पूरी सावधानी के साथ पूरी दिल्ली में करोड़ों लोगों की आस्था का पर्व छठ पूजा मनाया जाएगा।वहीं प्रेस वार्ता में मौजूद आम आदमी पार्टी के बुराड़ी से विधायक संजीव झा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी सत्ता में आई उससे पहले पूरी दिल्ली में केवल 72 छठ घाट थे, जहां पर छठ पूजा का आयोजन किया जाता था। अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने उन छठ घाटों को बढ़ाकर पिछले 6 साल के कार्यकाल में लगभग 1200 जगहों पर छठ पूजा के आयोजन की व्यवस्था कराई। न केवल छठ पर्व, बल्कि पूर्वांचल के लोगों के जितने भी पर्व हैं, सभी को बड़ी ही उत्साह के साथ मनाने के लिए दिल्ली सरकार समय-समय पर इंतजाम करती रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के इस काल में छठ पर्व की पूजा कराना एक चुनौती जरूर है, परंतु पूरे देश में किसी भी कार्यक्रम के मनाने के लिए गाइडलाइन केंद्र सरकार की ओर से जारी की जाती है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से भाजपा के नेता दिल्ली की जनता के बीच में जो एक झूठ फैलाने की गंदी राजनीति कर रहे हैं, हम उनसे यही कहना चाहते हैं, कि ऐसी गंदी और ओछी राजनीति करने के बजाए वह अमित शाह जी से जाकर छठ पर्व मनाने की नई गाइडलाइन जारी करवा कर ले आएं। आम आदमी पार्टी के तमाम विधायक हर्षोल्लास के साथ छठ पर्व को मनाने के लिए दिल्ली सरकार के समक्ष प्रस्ताव रखेंगे और हम वादा करते हैं कि पूरे उत्साह के साथ दिल्ली में छठी मैया की पूजा का आयोजन किया जाएगा।आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल विंग के प्रदेश अध्यक्ष संजय भगत ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि छठ पूजा बिहार और पूर्वांचल के लोगों के लिए आस्था का प्रतीक है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले 72 छठ घाटों से छठ पूजा की शुरुआत की थी। उसके बाद पूरी दिल्ली के अंदर 1200 से भी ज्यादा छठ घाटों पर छठ पूजा की शुरुआत कराई गई। इन सभी घाटों पर बिजली, पानी और अन्य सभी सुविधाएं दिल्ली सरकार की तरफ से प्रदान की गईं। कोरोना काल में जो गाइडलाइन गृह मंत्रालय की तरफ से जारी की गई है, उस पर भाजपा राजनीति कर रही है। हमारे नेता दुर्गेश पाठक भी कह चुके हैं कि भाजपा नेता अपने गृहमंत्री जी से गाइडलाइन लेकर आएं, हम उस गाइडलाइन का पालन करते हुए अच्छी तरह से छठ पूजा का आयोजन कराएंगे।
Post Top Ad
Tuesday, November 17, 2020
केंद्र सरकार का छठ पर्व मनाने पर रोक का फैसला दुर्भाग्यपूर्णः दुर्गेश पाठक
Tags
# दिल्ली /अन्य राज्य
About Manvi media
दिल्ली /अन्य राज्य
Tags
दिल्ली /अन्य राज्य
Post Top Ad
Author Details
.