इराक में 21 अपराधियों को सामूहिक फांसी, आत्मघाती हमलों में शामिल थे 2 आरोपी.         - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, November 17, 2020

इराक में 21 अपराधियों को सामूहिक फांसी, आत्मघाती हमलों में शामिल थे 2 आरोपी.        

बगदाद (मानवी मीडिया): इराक ने आतंकवाद रोधी कानून के तहत दोषी करार 21 अपराधियों को एक साथ फांसी पर लटका दिया। सभी आतंकियों को इराक की कुख्यात नासिरियाह जेल में फांसी पर चढ़ाया गया। सरकार की तरफ से इस बारे में कोई विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है कि फांसी पर लटकाए गए लोगों ने किस तरह की आतंकी गतिविधियों में भाग लिया था। जिन अपराधियों को फांसी पर चढ़ाया गया उनमें इराक के उत्तरी शहर तल अफर में हुए दो आत्मघाती हमलों में संलिप्त आरोपी भी शामिल हैं। इन हमलों में दर्जनों लोग मारे गए थे। मंत्रालय ने अपने बयान में फांसी पर लटकाए गए आतंकवादियों और हत्यारों की पहचान नहीं बताई है और न ही यह बताया कि उन्हें कि अपराधों के लिए दोषी ठहराया गया था।  उधऱ, मानवाधिकार समूहों ने इराकी और अन्य क्षेत्रीय बलों पर न्यायिक प्रक्रिया में विसंगतियों और मुकदमों में खामियों का आरोप लगाया है, लेकिन इराक का कहना है कि उसके मुकदमें निष्पक्ष हैं। मालूम हो कि इस्लामिक स्टेट ने 2014 में एक तिहाई इराक पर कब्जा कर लिया था, लेकिन तीन वर्षों के दौरान उसे इराक और पड़ोसी देश सीरिया में काफी हद तक पराजित कर दिया गया था।   


Post Top Ad