GST घोटाला: 520 करोड़ रुपये के फर्जी बिल, एमएलए का बेटा गिरफ्तार       - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, November 15, 2020

GST घोटाला: 520 करोड़ रुपये के फर्जी बिल, एमएलए का बेटा गिरफ्तार      

मुंबई (मानवी मीडिया)- करीब 520 करोड़ रुपये के ​जीएसटी घोटाले में महाराष्ट्र के एक विधायक के बेटे और सुनील हाईटेक के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील गुट्टे को गिरफ्तार कर लिया गया है। कुल 25 लोगों को पकड़ा गया है। सुनील गुट्टे के पिता महाराष्ट्र में विधायक हैं। सुनील के पिता रत्नाकर पर साल 2017 में महाराष्ट्र पुलिस और प्रवर्तन निदेशालय छह बैंकों से 328 करोड़ रुपये की लोन धोखाधड़ी के मामले में मामला दर्ज किया गया था। खबरों की मानें तो उन्होंने परभणी जिले में करीब 2,298 किसानों के नाम पर लोन लिया था और इनमें से कई किसानों की मौत भी हो चुकी थी।  सूत्रों के मुताबिक सुनील हाईटेक इंजीनियर्स ने फर्जी बिलों के आधार पर इनपुट टैक्स क्रेडिट हासिल किया। इसके बदले किसी तरह की माल या सेवा की आपूर्ति नहीं की गई थी।  इसके अलावा आरोपी कंपनी का टर्नओवर बढ़ाकर दिखाते थे। बैंकों से ज्यादा लोन या क्रेडिट लिमिट हासिल करते थे। इस घोटाले के मास्टरमाइंंड सुनील रत्नाकर गुट्टे के पिता रत्नाकर गुट्टे महाराष्ट्र में विधायक हैं। कंपनी सुनील हाईटेक में वह डायरेक्टर भी हैं, उसके भाई फिल्म डायरेक्टर हैं।


Post Top Ad